अगर आप पाकिस्तानी ड्रामा (Pakistani Drama) के फैन हैं तो समीना अहमद (Samina Ahmed-Manzar Sehbai Nikah) को जरूर जानते होंगे, क्योंकि हर दूसरे शो में वह दादी या नानी का रोल प्ले करती दिखाई दे ही जाती हैं. इसके अलावा वह पिछले साल मिस मार्वल में भी अहम रोल में नजर आई थीं. यानी अब वह इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं. इन्होंने 72 साल की उम्र में निकाह करके पूरी इंडस्ट्री में हलचल पैदा कर दी थी.
मुंबईः कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती, लेकिन कई बार जब इसी कहावत का पीछा करते हुए लोग उम्र के उस पड़ाव पर शादी करते हैं, जब वह दादी-नानी या दादा-नाना बनने की उम्र होती है तो उन्हें जबरदस्त ट्रोलिंग और तानों का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही कुछ सेलेब्स के साथ भी होता है. बॉलीवुड-हॉलीवुड सहित पूरे मनोरंजन जगत में ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने 40-50 या उसके बाद की उम्र में जीवनसाथी चुना. पाकिस्तानी अभिनेत्री समीना अहमद (Samina Ahmed) ने भी कुछ ऐसा ही किया. समीना ने 72 की उम्र में निकाह करके हर किसी को हैरानी में डाल दिया. जहां कुछ ने उनके साहस की तारीफ की तो कुछ को ये बिलकुल पसंद नहीं आया. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @samina_tv)
समीना अहमद पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. वह कई पाकिस्तानी ड्रामा में दादी या नानी का रोल प्ले कर चुकी हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @samina_tv)
सुनो चंदा से लेकर मेरे हमसफर तक जैसे कई सुपरहिट ड्रामा में समीना अहमद नजर आ चुकी हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @samina_tv)
इसके अलावा वह मार्वल की सीरीज मिस मार्वल में भी अहम किरदार निभाती नजर आई थीं. यानी अब वह इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @samina_tv)
समीना ने 72 साल की उम्र में मनजर सहबाई से निकाह किया था, जो उम्र में उनसे 2 साल छोटे हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @samina_tv)
वैसे तो दोनों के निकाह को अब 3 साल होने को आए, लेकिन अपने फैसले को लेकर उस समय खूब बवाल मचा था. समीना और मनजर के निकाह ने पूरे पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया था. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @samina_tv)
समीना ने खुद खुलासा किया था कि उन्हें भी पहले उम्र के इस पड़ाव में निकाह करने को लेकर हिचक हुई थी, लेकिन फिर मनजर ने उनकी इस सोच को बदला. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @samina_tv)
यही नहीं, निकाह को लेकर मनजर ने ही उनके बच्चों से बात की थी. पहले तो पूरे परिवार को इस निकाह से ऐतराज था, लेकिन मनजर से मिलने के बाद सब राजी हो गए. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @samina_tv)
नए संसद भवन में स्थापित हुआ Sengol, खुश हुए तमिलनाडु के लोग, रजनीकांत- कमल हासन ने भी जताई खुशी, जानिए वजह
PHOTOS: डिवाइडर से टकराकर फटा बस का टायर, देखते ही देखते हो गई 3 लोगों की मौत, चारों ओर मची चीख-पुकार
माउंट एवरेस्ट फतह के 70 साल: कौन है पहली भारतीय महिला...जिसने नापी दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी, जानें सब- PHOTOS