प्रियंका चौधरी ऑडिशन दे-देकर हो गई थीं दुखी, थक-हार कर छोड़ दी थी मुंबई, मजबूरी में किया मेकअप कोर्स, फिर पलटी किस्मत

प्रियंका चौधरी (Priyanka Choudhary) टीवी इंडस्ट्री सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने टीवी शो उड़ारिया से ऑडियंस के बीच अपनी अलग पहचान बनाई. लेकिन क्या आप जानते हैं, प्रियंका ने 'उड़ारियां' कैसे मिला? वह ऑडिशन दे-देकर थक चुकी थीं और मुंबई छोड़ जयपुर अपने घर चली गई थीं और वहां मेकअप का कोर्स किया था.

First Published: