बिग बॉस सीजन 15 ( Bigg Boss 15) का फिनाले एपिसोड अब नजदीक है. जैसे-जैसे शो का फिनाले पास आ रहा है, वैसे-वैसे घरवालों के साथ फैंस का भी एक्साइटमेंट लेवल हाई होता जा रहा है. फैंस अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेट को वोट कर रहे हैं. फाइनलिस्ट की लिस्ट में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) का नाम है, जो बिग बॉस की विनर बनने की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं.
बिग बॉस ओटीटी ( Bigg Boss OTT) कंटेस्टेट शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), करण कुंद्रा (Karan Kundraa), प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) के साथ इस सीजन में आए कई धुरंधरों को टास्क में मात देकर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने खेल में अपनी पहचान बनाई है. ये एक कारण है कि फैंस मान रहे हैं कि वो ट्राफी अपने नाम कर सकती हैं. फोटो साभार-@tejasswiprakash/Instagram
बिग बॉस 15 अक्टूबर को शुरू हुआ है, तभी से तेजस्वी सोशल मीडिया पर लगभग हर रोज ट्रेंड करती हैं. घर में करण के साथ उनकी जोड़ी लोगों को पसंद आई और #Tejran खूब ट्रेंड हुआ. फैंस हर उतार-चढ़ाव में उनके साथ रहे और लगातार उनके लिए वोट किए. इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि फैंस ये भी सुनिश्चित करेंगे कि वह इस सीजन में शो जीतें. फोटो साभार- @tejasswiprakash/Instagram
बिग बॉस 15 की शुरुआत में लोगों को इस बात को लेकर काफी शंकाएं थीं कि शो मेकर्स ने तेजा-करण के रोमांस को जबरदस्ती घुसाया है. लेकिन समय के साथ तेजस्वी और करण ने साबित कर दिया है कि कुछ भी बनावटी नहीं है, दोनों का प्यार वास्तविक है. फैंस ने देखा कि कैसे वे करीब आए और एक-दूसरे से प्यार करने लगे. फोटो साभार- @tejasswiprakash/Instagram
तेजस्वी के लिए अपने प्यार को कबूल करने के तुरंत बाद, करण ने अलग व्यवहार करना शुरू कर दिया, जो शो में साफ दिखाई दिया. शमिता को करण के नजदीक जाते देख तेजस्वी को जलन हुई, जो आजकल लगभग रोज शो में दिखाई दे जाता है. ये बात साबित करती है कि करण के लिए तेजस्वी के मन में प्यार सच्चा है. (Instagram/kkundrra/tejasswiprakash)
शो के होस्ट सलमान खान ने वीकेंड का वार पर कई बार तेजस्वी से चुटकी ली. लेकिन अपने बात को उन्होंने हमेशा बिना डरे खुलकर रखा. हाल ही में जब सलमान खान ने जब मजाक में करण और शमिता का नाम एक साथ जोड़ने की कोशिश की तो तेजस्वी ने जवाब देते हुए कहा था कि ये मेरे लिए मजाकिया नहीं है, मैं इस बकवास का हिस्सा नहीं बनना चाहती.
एक एपिसोड के दौरान तेजस्वी ने अपने अतीत के बारे में भी बताया. तेजस्वी ने कहा था कि जब मेरे मम्मी-पापा की शादी हुई तो एक हफ्ते में मेरे पापा दुबई के लिए रवाना हो गए. यह एक अरेंज मैरिज थी. वह डेढ़ साल तक नहीं आए तब सारे रिश्तेदार और लोगों ने मम्मी से बोलना शुरू कर दिया था 'धोखा दे कर चला गया, ये नहीं आ रहा है, शादी करके भाग गया है'. तेजस्वी ने बात नेशनल टीवी में बताकर ये साबित कर दिया कि वह कमजोर नहीं हैं और ऐसी बातों से नहीं टूटतीं.
वाराणसी: बहुत जल्द पर्यटकों को लुभाएगा काशी का ये नया बाजार, देखें तस्वीरें
IPL 2022: आंद्रे रसेल कर सकते हैं गौतम गंभीर की बराबरी, छक्के के मामले में उनसे 4 गुना आगे
ग्रीष्म लहर के कहर के लिए जलवायु परिवर्तन कैसे है जिम्मेदार
दिखने में हूबहू चॉकलेट जैसी दिखने वाली ये चीज़ नहीं है कुछ और ! जानिए पूरी डिटेल्स ...