हर्षद चोपड़ा (डॉक्टर अभिमन्यु बिरला) और प्रणाली राठौड़ (अक्षरा गोयंका) की रील लाइफ शादी इन दिनों दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. दर्शक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'अभिरा' (AbhiRA) की शादी देखकर अभिभूत हो गए हैं. मेकर्स ने वेडिंग सीक्वेंस को शूट करने में खूब पैसा लगाया है. बॉलीवुड की शादियां भी उनकी वेडिंग के आगे फीकी नजर आ रही हैं.
(Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में रील राइफ कपल डॉ. अभिमन्यु बिरला और अक्षरा गोयंका की शादी हो गई है. यह रील लाइफ वेडिंग किसी असली शादी से ज्यादा रॉयल नजर आई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अक्षरा गोयंका ने जो लहंगा पहना था, उसकी कीमत 2 लाख 35 हजार रुपये बताई जा रही है. लहंगा हीरों से जड़ा था.(Instagram/yeh.rishta.kya.kehlata.hai__/harshad_chopda)
प्रणाली ने 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का रोल निभाया है. उनके लहंगे में अमेरिकी डायमंड जड़े हुए थे. शो की टीम को राजस्थानी ड्रेस पहनाई गई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रील लाइफ शादी पर आए खर्च को देखा जाए तो यह डेढ़ करोड़ रुपये या उससे भी ज्यादा हो सकता है. (Instagram/yehrishtakyakehlatahai57)
'अभिरा' की रॉयल वेडिंग पर मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शादी राजस्थान के एक मशहूर पैलेस में हुई थी, जिसे प्रियंका चोपड़ा की वेडिंग से प्रेरित बताया जा रहा है. (Instagram/pranalirathodofficial)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में पहले जो भी शादियां हुई हैं, वे भी ग्रैंड थीं. मेकर्स ने इस बार भी काफी पैसा खर्च किया. खबरों की मानें, तो राजन शाही की टीम ने महीने भर तक वेडिंग लोकेशन की तलाश की थी. (Instagram/yeh.rishta.kya.kehlata.hai__)
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 'अभिरा' की शादी में करीब 2 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. वेडिंग डेस्टिनेशन में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कास्ट करीब 10 दिन तक रुकी रही थी. ये रिश्ता... के फैनपेज पर इस रॉयल वेडिंग की ढेरों तस्वीरें शेयर की गई हैं. (Instagram/yeh.rishta.kya.kehlata.hai__)
'अभिरा' की शादी में जितने खर्च किए गए, उतने तो असली शादियों में भी खर्च नहीं किए जाते. इसके आगे तो बॉलीवुड सितारों की शादियां भी फीकी नजर आ सकती हैं. (Instagram/yeh.rishta.kya.kehlata.hai__)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कास्ट जिस रॉयल पैलेस में रुकी थी, वहां सामान्य स्तर की शादी में तकरीबन 30 से 50 लाख रुपये तक खर्च हो जाते हैं. (Instagram/yeh.rishta.kya.kahlata.h)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के फैंस ने टीवी स्क्रीन पर 'अभिरा' की आलीशान वेडिंग का लुत्फ उठाया. उनकी ग्रैंड वेडिंग की फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. (Instagram/yeh.rishta.kya.kehlata.hai__)