मुंबई. टीवी के मशहूर धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चाएं बनी हुई हैं. टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाए रखने वाला ये शो इन दिनों बड़े बदलावों के दौर से गुजर रहा है. शो पर जहां एक तरफ दर्शकों को नायरा की मौत से बड़ा झटका लगा है. वहीं दूसरी तरफ मेकर्स उनके लिए एक नया सरप्राइज लेकर तैयार हैं. ये सरप्राइज है नायरा के धमाकेदार कमबैक का... लेकिन इस बार नायरा का रूप पूरी तरह से ही बदल गया है. न सिर्फ बल्कि नायरा का नाम भी नया हो गया. हाल ही में सीरत (Sirat) का फर्स्ट लुक भी सामने आया है. (Photo Credit- @directorskutproduction/Instagram)
दरअसल, हाल ही में डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन के इंस्टाग्राम एकाउंट पर ये रिश्ता क्या कहलाता है पर आने वाले नए ट्विस्ट को लेकर एक पोस्ट शेयर किया गया है. इस पोस्ट में नायरा का नया अंदाज दिखाया गया है. इसके साथ ही उनका नया नाम भी बताया गया है, जो कि सीरत है. (Photo Credit- @directorskutproduction/Instagram)
वहीं इस बार ये रिश्ता क्या कहलाता है में शिवांगी जोशी बॉक्सर के अवतार में दिखाई देंगी. सामने आए लुक में वो यलो शर्ट, नोज रिंग और शॉर्ट हेयरस्टाइस में दिखाई दे रही हैं. (Photo Credit- @directorskutproduction/Instagram)
इस पोस्ट में सीरत के परिवार से भी मिलवाया गया है. जिसमें दो महिलाएं, एक बच्चा और एक व्यक्ति भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि एक्ट्रेस आशिता धवन, शिवांगी की ऑनस्क्रीन मां का किरदार निभान वाली हैं, दूसरी ओर हृषिकेश पांडे उनके पिता की भूमिका निभाएंगे. (Photo Credit- @directorskutproduction/Instagram)
बता दें कि इससे पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें शिवांगी जोशी सीरत के किरदार में बॉक्सिंग रिंग में फाइट करती दिखाई दे रही थीं. इस दौरान कार्तिक ने भी ये अवतार देखा तो वो भी हैरान रह गया था. (Photo Credit- @directorskutproduction/Instagram)
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS
गुजरात: केवड़िया में स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी में PM मोदी ने की शिरकत, दिखे कई आधुनिक हथियार