आलिया कश्यप ने विदेशी बॉयफ्रेंड शेन के साथ खेली देसी HOLI, खूब उड़ाया गुलाल, लगाया रंग

अनुराग कश्यप की बेटी आल‍िया कश्यप (Aaliyah Kashyap) ने होली पर जमकर मस्ती की. ये होली की सेलिब्रेशन उनके लिए बेहद खास था, क्योंकि उनके साथ रंगों में सराबोर होने के लिए उनके बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइर (Shane Gregoire) और बीएफएफ खुशी कपूर (Khushi Kapoor) साथ में थी.

First Published: