आलिया कश्यप बर्थडे पर ब्वॉयफ्रेंड को KISS करती आईं नजर, इंटरनेट पर छाई हुई हैं PHOTOS

आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) अपने ब्वॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे (Shane Gregoire) के साथ लिपलॉक करती नजर आ रही हैं. आलिया ने इस साल की शुरुआत में खुलासा किया था कि वे शेन से डेटिंग ऐप के जरिए मिली थीं.

01

आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) ने इंस्टाग्राम पर ब्वॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे (Shane Gregoire) के साथ अपनी कुछ प्यारी फोटोज शेयर की हैं. ये फोटोज स्टारकिड के ब्वॉयफ्रेंड के 22वें बर्थडे के सेलिब्रेशन की हैं. उन्होंने बर्थडे विश करते हुए, शेन के साथ अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. (फोटो साभारः Instagram/aaliyahkashyap)

02

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप शेन को एक साल से ज्यादा समय से डेट कर रही हैं. वे बर्थडे फोटोज में काफी क्लोज नजर आ रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram/aaliyahkashyap)

03

आलिया, शेन के साथ लिपलॉक करती भी नजर आईं. स्टार किड की यह पोस्ट वायरल हो गई है. (फोटो साभारः Instagram/aaliyahkashyap)

04

आलिया बर्थडे विश के साथ फोटोज शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम पर आईं. उन्होंने ये फोटोज करीब सात घंटे पहले शेयर की हैं. (फोटो साभारः Instagram/aaliyahkashyap)

05

आलिया की शेन के साथ केमिस्ट्री देखते ही बनती है. वे इस फोटो में समुद्र किनारे जिंदगी का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram/aaliyahkashyap)

06

आलिया ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 'मेरे लव को 22वां बर्थडे मुबारक हो! आपने मुझे दुनिया की सबसे लकी लड़की होने का एहसास कराया है. मैं खुशकिस्मत हूं कि आपसे मिली. मैंने आपसे हमेशा प्यार किया है.' (फोटो साभारः Instagram/aaliyahkashyap)

07

आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी पोस्ट शेयर किया है और फैंस से बर्थडे विश करने के लिए कहा है.(फोटो साभारः Instagram/aaliyahkashyap)

08

आलिया ने इस साल की शुरुआत में खुलासा किया था कि वे शेन से डेटिंग ऐप के जरिए मिली थीं. (फोटो साभारः Instagram/aaliyahkashyap)

  • 08

    आलिया कश्यप बर्थडे पर ब्वॉयफ्रेंड को KISS करती आईं नजर, इंटरनेट पर छाई हुई हैं PHOTOS

    आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) ने इंस्टाग्राम पर ब्वॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे (Shane Gregoire) के साथ अपनी कुछ प्यारी फोटोज शेयर की हैं. ये फोटोज स्टारकिड के ब्वॉयफ्रेंड के 22वें बर्थडे के सेलिब्रेशन की हैं. उन्होंने बर्थडे विश करते हुए, शेन के साथ अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. (फोटो साभारः Instagram/aaliyahkashyap)

    MORE
    GALLERIES