अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से अफगानी लोग काफी सहमे हुए हैं. ऐसे में दुनियाभर के लोग अफगानियों के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट लिख रहे हैं. बॉलीवुड के भी कई दिग्गजों ने अपने पोस्ट में अफगानिस्तान के लोगों को अपना सपोर्ट दिया है. वहीं, अब पाकिस्तान की एक मशहूर वीजे, एंकर व एक्ट्रेस अनुशे अशरफ (Anoushey Ashraf) ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. (फोटो साभारः Instagram @anousheyashraf)
अनुशे अशरफ अपने पोस्ट में लिखती हैं, 'मेरी अफगानिस्तान की खूबसूरत यात्रा की झलकियां. मैं 2016 में एक टीवी शो के लिए काबुल, हेरात, मजार शरीफ आदि का दौरा करने के लिए भाग्यशाली थी. एक बार जब यह चैनल पर प्रसारित हुआ, तो मेरे इनबॉक्स में प्यार और प्रशंसकों से भरे अफगानों की बाढ़ आ गई, जिन्होंने मेरी, मेरे काम और बहुत कुछ की प्रशंसा की. इस यात्रा पर मैं उन लड़कियों से मिली, जो ओलंपिक के लिए साइकिल चलाना चाहती थीं, ऐसे लड़के जो केवल अगला मेस्सी बनना चाहते थे. मैं मस्जिदों में इमामों से मिली, जिन्होंने मुझे प्यार, सम्मान और दुआ के साथ बधाई दी.' (फोटो साभारः Instagram @anousheyashraf)
वह आगे लिखती हैं, 'मैं शानदार टीवी होस्टों से मिली, जो तनावपूर्ण परिस्थितियों में रह रहे थे, लेकिन नए गेम शो के बारे में भी उत्साहित थे, जो वे लॉन्च कर रहे थे. मैं लेखकों और कवियों से मिली. मैं हजारा के बच्चों से मिली, जो आघात के साथ भी सुंदर थे. वे बिल्कुल आपके और मेरे जैसे थे और आज वे असहाय और बेघर हैं. यह सरकार (भ्रष्ट गनी) या अमेरिकियों को मेरा हीरो नहीं बनाता है, लेकिन क्या तालिबान बेहतर हैं? तो अपनी नफरत बंद करो. इस समय, जो कोई भी राष्ट्र का नेतृत्व करता है, वह अभी भी संकट में है और लोगों का जीवन फिर से बाधित हो गया है.' (फोटो साभारः Instagram @anousheyashraf)
अपने पोस्ट उन्होंने ये लिखा, 'निष्पक्ष नहीं! कोई भी अपना घर छोड़कर शरणार्थी के रूप में नहीं रहना चाहता. देखिए इस सीरीज की दूसरी आखिरी तस्वीर. मैंने उनमें से प्रत्येक की फोटो खींची. वे सपने देखने वाले इंसान हैं. कृपया अपने आप से पूछें कि आप इतने कटु क्यों हो गए हैं, कि लोगों को सांस लेने के लिए जगह देने के बजाय, आप उन्हें गाली देते हैं, उन्हें 'ये उदारवादी' जैसे शीर्षक देते हैं, कृपया दयालु बनें. अंदर से एक सच्चे मुसलमान बनो, तो तुम इस दुनिया में कभी भी किसी के लिए नफरत नहीं पालोगे. जरूर, सत्ता में बैठे लोग कहते हैं कि वे शांति चाहते हैं, लेकिन कई लोगों के लिए शांति केवल उनकी शर्तों पर आती है.' (फोटो साभारः Instagram @anousheyashraf)
अंत में अनुशे अशरफ लिखती हैं, 'समर्पण का अर्थ है शांति. एक भी जीवन और उनके सच्चे सपने ध्यान में नहीं आते. अगर आपको लगता है कि यह 'अच्छा' है, तो मैं आपको याद दिला दूं कि नेताओं को अपने एजेंडे, राजनीति, सत्ता और लालच को खिलाने के लिए स्वतंत्र होने का अधिकार खो रहे हैं और कुछ नहीं. तालिबान का कहना है कि वे विकसित होने और महिलाओं और बच्चों को उनके अधिकार देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा है कि उन्होंने अतीत से सीखा है. केवल समय ही बताएगा. आज रात मैं अपने सभी अफगान मित्रों से बात करूंगी, आप मेरी प्रार्थनाओं में हैं. मानवता पहले है.' (फोटो साभारः Instagram @anousheyashraf)
Redmi Band 2 बैंड हुआ लॉन्च , 14 दिन चलेगी बैटरी, अपनी पसंद का वॉचफेस लगा सकेंगे यूजर्स
Income Tax 2023 Budget : 15 लाख की कमाई पर 1 लाख रुपये बचेगा टैक्स, स्लैब में बदलाव से आपको कितना होगा फायदा?
ऑफिस में थे सिर्फ 2 लोग, लगा हुआ था 1 बेड, सब कुछ छोड़ भागी एक्ट्रेस, फिर सुनाई आपबीती
Budget 2023 : बजट में किसानों के लिए है क्या खास? क्या 8,000 हुई सम्मान राशि, MSP पर क्या हुआ?