महलघा 2021 और 2022 में कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट में भी वॉक कर चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महलघा जाबेरी का जन्म ईरान के इस्फहान में हुआ था. अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर मॉडल ने ईरान में महसा अमीनी की पुलिस कस्टडी में मौत का घोर विरोध किया था. वे 'ईरान की ऐश्वर्या राय' के नाम से भी मशहूर हैं. (फोटो साभार: Instagram@mahlaghajaberi)
महलघा ईरान की सबसे पॉपुलर मॉडल हैं. उनके नाम का मतलब भी उनकी तरह खूबसूरत है, जिसका अर्थ है- चांद की तरह खूबसूरत. महलघा को सोशल मीडिया पर वक्त बिताना पसंद है. वे फोटोज और वीडियोज के जरिये फैंस को अपनी जिंदगी के बारे में बताती रहती हैं. उनके फोटोशूट लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचते हैं. (फोटो साभार: Instagram@mahlaghajaberi)
33 साल की महलघा खुद को फिट और खूबसूरत बनाए रखने के लिए वेटलिफ्टिंग और स्विमिंग करती हैं. वे साइंस फिक्शन और रोमांटिक फिल्में देखना ज्यादा पसंद करती हैं. शॉपिंग और घुड़सवारी में भी उनकी खास रुचि है. महलका अपने करियर के चलते अमेरिका में रहती हैं. वे ईरान की पॉलिटिक्स पर अपनी राय जाहिर करने में जरा भी संकोच नहीं करतीं. (फोटो साभार: Instagram@mahlaghajaberi)
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान
पहले पति से नहीं बन पाई बात, तो दूसरी बार की शादी, इन 6 टीवी एक्ट्रेस ने प्यार को दिया दूसरा चांस
21 छक्के और 299 रन, टी20 टूर्नामेंट में उठाया था बवंडर, अब मिली KKR की कप्तानी
गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा