हूबहू ऐश्वर्या राय जैसी दिखती हैं ये ईरानी मॉडल, लगती हैं बिछड़ी बहनें, दुनियाभर में हैं खूबसूरती के चर्चे

Aishwarya Rai Doppelganger Mahlagha Jaberi : ऐश्वर्या राय बच्चन को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला कहा जाता है. स्वाभाविक है कि उनके जैसी सूरत वाली महिलाएं भी खूबसूरत होंगी. एक्ट्रेस के यूं तो कई हमशक्ल हैं, पर उनमें ईरानी मॉडल महलघा जाबेरी बिल्कुल ऐश्वर्या जैसी दिखती हैं. उन्हें 'ईरान की ऐश्वर्या राय' भी कहा जाता है. एक्ट्रेस की तरह वे भी दुनियाभर में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं. महलघा भारत भी आ चुकी हैं.

First Published: