Home / Photo Gallery / entertainment /anushka sharma romantic photoshoot with husband virat kohli showed glimpse of luxurious ho...

अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ कराया रोमांटिक फोटोशूट, दिखाई अपने आलीशान घर की झलक, देखें इनसाइड PHOTOS

Anushka Sharma and Virat Kohli New Photos: अनुष्का शर्मा ने पति और क्रिकेटर विराट कोहली के साथ अपनी कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें दोनों सितारों को अपने घर पर फोटोशूट के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है. कपल की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फोटोज में उनके खूबसूरत घर की झलक मिल रही है.

01

नई दिल्ली: अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली की ताजा तस्वीरें उनके फैंस को कपल गोल्स दे रही हैं. एक्ट्रेस ने शुक्रवार की दोपहर को इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के साथ लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ शानदार तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें कपल के आलीशान घर के अंदर की सजावट दिख रही है. (फोटो साभार: Instagram@anushkasharma)

02

तस्वीरों के बैकग्राउंड में ट्रॉपिकल वॉलपेपर, हरे रंग का सोफा और कॉफी टेबल की झलक मिल रही है. एक्ट्रेस नरगिस फाखरी को घर पसंद आया. उन्होंने लिखा, 'लुक और वॉलपेपर बहुत अच्छा लगा.' (फोटो साभार: Instagram@anushkasharma)

03

34 साल की अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का रोमांटिक अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है. लोग कमेंट करके कपल के लिए, अपना प्यार जता रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@anushkasharma)

04

अनुष्का शर्मा अगली बार स्पोर्ट्स बायोपिक 'चकदा एक्सप्रेस' में नजर आएंगी जो उनकी बेटी वामिका के जन्म के बाद पहला प्रोजेक्ट होगा. फिल्म क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है. (फोटो साभार: Instagram@anushkasharma)

05

अनुष्का ने फिल्म की शूटिंग कोलकाता और यूके सहित अलग-अलग जगहों पर की थी. एक्ट्रेस ने नेटफ्लिक्स की फिल्म 'काला' में कैमियो रोल किया था जिसे उनके भाई कर्णेश शर्मा ने प्रोड्यूस किया था. (फोटो साभार: Instagram@anushkasharma)

06

अनुष्का शर्मा ने 'रब ने बना दी जोड़ी', 'पीके', 'बैंड बाजा बारात' और 'सुल्तान' जैसी यादगार फिल्मों में काम किया है. (फोटो साभार: Instagram@anushkasharma)

07

अनुष्का शर्मा ने कुछ साल डेट करने के बाद 34 साल के विराट कोहली से 2017 में शादी की थी. कपल की बेटी वामिका का जन्म जनवरी 2021 में हुआ था. (फोटो साभार: Instagram@anushkasharma)

  • 07

    अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ कराया रोमांटिक फोटोशूट, दिखाई अपने आलीशान घर की झलक, देखें इनसाइड PHOTOS

    नई दिल्ली: अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली की ताजा तस्वीरें उनके फैंस को कपल गोल्स दे रही हैं. एक्ट्रेस ने शुक्रवार की दोपहर को इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के साथ लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ शानदार तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें कपल के आलीशान घर के अंदर की सजावट दिख रही है. (फोटो साभार: Instagram@anushkasharma)

    MORE
    GALLERIES