दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने एक दिन पहले अपना 24वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. बेटे बाबिल के बर्थडे पर इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इरफान और बेबी बाबिल की कई तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों के जरिए उन्होंने बाबिल और इरफान की बॉन्डिंग को दिखाया गया है. (फोटो साभारः Instagram @sikdarsutapa)
सुतापा ने आगे लिखा, "उस सौंधी मिट्टी की खुशबू के बाद जो खुशबू आप हमारे जीवन में लाते हैं, वह अपूरणीय है. धन्यवाद आपके करियर विकल्पों के प्रति मेरी प्रतिरोध आंधी में सूखे पत्ते की तरह उड़ गया. लेकिन हमारे रिश्ते के इस दौर में मैंने आपको पूरी तरह से स्वीकार किया है."(फोटो साभारः Instagram @sikdarsutapa)
सुतापा सिकदर ने आगे लिखा, "अस्पताल के कमरे के पर्दे नाच रहे थे जैसे कि नर्सें एंजल्स के रूप में उतरी थीं और उनके साथ माउंट एवरेस्ट की चोटी पर जश्न मना रही थीं, लेकिन हंसी, खुशी, आंसू बिना हिले-डुले इरफान से निकल गए, क्योंकि उनके चारों ओर सब कुछ बह गया था. उस पल में, इरफान भगवान शिव की एक आदर्श तस्वीर थे. (फोटो साभारः Instagram @sikdarsutapa)
5 शेयरों ने निवेशकों को एक साल में दिया भरपूर मुनाफा, म्यूचुअल फंडों की भी बन गए पसंद
Kedarnath Yatra के 2 महीने: विवाद, अव्यवस्था व बारिश के बीच रिकॉर्ड पौने 9 लाख श्रद्धालु, अब तक ऐसे चली यात्रा
लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रहीं सीएम भगवंत मान की दुल्हन, देखें शादी की तस्वीरें
PHOTOS: आ गया महिलाओं का 'सुरक्षा कवच', बुरी नजर वालों को यह 'सेफ्टी जैकेट' देगा बिजली का झटका