शहनाज ने हाल ही में एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह ब्लैक एंड वाइट टीशर्ट में नजर आ रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने क्राउन (इमोजी ) बनाया है. सना की इस तस्वीर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. कोई उन्होंने इस तस्वीर में रानी कह रहा है तो कोई उनकी खूबसूरती का तारीफ कर रहा है. एक फैन ने कमेंट किया और लिखा- हायो रब्बा सो क्यूट बेबो. Photo Credit: instagram/@shehnaazgill
शहनाज की हर अदा पर मर मिटने वाले उनके फैन उनका ट्रांसफोर्मेशन (Shehnaaz Gill Transformation) देखने के बाद हैरान हैं. बिग बॉस में रहते वक्त शहनाज थोड़ी चबी हुआ करती थीं. वहीं शो से उनके बाहर आने के बाद जिस तरह से उन्होंने अपना वजन कम किया है, हर कोई उनके इस ट्रांसफोर्मेशन से हैरान है. Photo Credit: instagram/@shehnaazgill
शहनाज गिल ने 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) से अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है. बिग बॉस के घर में रहते हुए भी शहनाज गिल ने लोगों का खूब मनोरंजन किया और सबके दिलों में भी जगह बनाई. खासकर बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था. खास बात तो यह है कि बिग बॉस 14 में भी फैंस शहनाज गिल की एंट्री की मांग कर रहे हैं. Photo Credit: instagram/@shehnaazgill
पानी के लिए धरने पर बैठे विधायक राकेश सिंघा, चक्काजाम से टूट गईं मरीज की सांसें, देखें तस्वीरें
दिशा पाटनी ही नहीं, ये 7 एक्ट्रेस भी शानदार आउटफिट में आईं नजर, देखें- PHOTOS
‘Bigg Boss OTT’ की होस्ट बनने की खबरों के बीच हिना खान ने कहा- ‘जाओ जहां हवा तुम्हें ले जाए’
IND vs ENG: स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 550 विकेट, ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड निशाने पर