भारत की विवादित अभिनेत्रियों में से एक सिल्क स्मिता भी रही हैं, जिनका जन्म 2 दिसम्बर 1960 को आंध्र प्रदेश के एलुरु में हुआ था. हालांकि, 36 साल की उम्र में 23 सितंबर 1996 में रहस्यमय हालातों में सिल्क स्मिता की मौत हो गई थी. उनकी लाश घर में पंखे से झूलती पाई गई थी. इस तरह 17 सालों तक साउथ इंडस्ट्री पर राज करने वाली ये एक्ट्रेस एक पहेली बनकर दुनिया से चली गई, लेकिन अपनी बोल्ड अदाकारी की वजह से वे हमेशा लोगों के दिलों पर राज करती रहेंगी. बता दें, सिल्क स्मिता की कंट्रोवर्शियल लाइफ पर 2011 में द डर्टी पिक्चर बनाई गई, जिसमें विद्या बालन ने लीड रोल प्ले किया. (Photo: सोशल मीडिया)
बेहद ही गरीब परिवार में जन्मी सिल्क स्मिता का असली नाम विजयलक्ष्मी वडलापति था. बचपना खेलने कूदने की जगह चूल्हा-चौकी में बीता. गरीबी के कारण पढ़ाई भी नहीं हो पाई. लेकिन उनकी इच्छा हमेशा से ही फिल्म एक्ट्रेस बनने की थी. गरीब परिवार में जन्मने की वजह से उनकी शादी भी बिना मर्जी के जल्दी करवा दी गई, लेकिन सिल्क स्मिता जबरदस्ती कराई शादी से खुश नहीं थीं. ससुराल वाले भी उन्हें परेशान करते थे. ऐसे में वे किसी को कुछ बताए बिना सबकुछ छोड़कर चेन्नई भाग गईं. (Photo Credit: Film)
यही से फिल्मों में एक्ट्रेस बनने का सपना आकार लेने लगा. सबसे पहले उन्होंने बतौर मेकअप गर्ल फिल्मों में एंट्री लीं और हीरोइन्स के चेहरे पर टचअप का काम करने लगीं. इस दौरान उन्होंने निर्माताओं के साथ दोस्ती करना शुरू कर दिया. दोस्ती का असर यह हुआ कि उन्हें पहली फिल्म 19 साल की उम्र में मिल गई. इस फिल्म का नाम इनाये थेडी था, जिसमें पहली बार लोगों ने उन्हें परदे पर देखा. यह फिल्म 1979 में रिलीज हुई. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
इस फिल्म के बाद पूरे साउथ इंडस्ट्री में सिल्क स्मिथा की डिमांड बढ़ गई. लोग उनके बोल्ड अंदाज की वजह से उन्हें सेक्स सायरन के नाम से भी जानने लगे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनता के बीच बढ़ती लोकप्रियता से डिस्ट्रीब्यूटर्स ने निर्माता-निर्देशकों पर दबाव डालना शुरू कर दिया कि फिल्म में सिल्क स्मिता का एक आइटम डांस होगा, तभी वे फिल्म खरीदेंगे.
डिस्ट्रीब्यूटर्स के आगे हर निर्माता-निर्देशक सिल्क को अपनी फिल्म का हिस्सा बनाने को मजबूर हो गया, इसी वजह से महज 10 साल के करियर में ही सिल्क ने 500 फिल्में कर डाली. साल 1980 में रिलीज हुई वांडीचक्रम उनके करियर की सबसे हिट फिल्म थी. फिल्म के किरदार सिल्क को इतनी पॉपुलरिटी मिली कि उन्होंने अपना नाम विजय लक्ष्मी से बदलकर सिल्क स्मिता कर लिया.
सिल्क स्मिता ने रजनीकांत, कमल हासन से लेकर चिरंजीवी जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया. ये स्टार्स भी उनके साथ भड़कीले गानों पर थिरकने को हमेशा तैयार रहते थे. इस दौरान कई स्टार्स के साथ सिल्क का नाम भी जुड़ा. (फिल्म के एक सीन में कमल हासन के साथ सिल्क स्मिता)
इतनी तेजी से सफलता हासिल करने वाली सिल्क स्मिता की मौत 1996 में रहस्यमय हालात में हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे अकेलेपन की वजह से शराब के नशे में हमेशा रहतीं और शायद इसी वजह से उन्होंने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. हालांकि, उनके इस तरह से मरने पर कई लोग सवाल भी खड़े करते हैं.