दिशा पटानी से अनन्या पांडे तक, इन एक्ट्रेस ने 'Beach Vacation' से शेयर की बिकिनी PHOTOS
नए साल के जश्न के लिए बीच वेकेशन (Beach Vacation) पर जाने से बेहतर भला और क्या हो सकता है. बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेस इसे बखूबी समझती हैं. लगता है कि दिशा पटानी (Disha Patani) जैसी नई एक्ट्रेसेज न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए ट्रिप पर निकल भी चुकी हैं. दरअसल, दिशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट बिकिनी फोटोज से लोगों का ध्यान खींचा है. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), कियारा आडवाणी की भी कुछ ऐसी ही प्लानिंग है.
दिशा पटानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी बिकिनी फोटोज शेयर कर फैंस को न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए नए गोल दिए हैं. वे लेपर्ड प्रिंट वाली बिकिनी पहने हुए बेहद बोल्ड लुक दे रही हैं. (Instagram/dishapatani)
2/ 7
यूथ आइकन अनन्या पांडे जश्न को बनाए रखने के लिए फ्लेमिंगो के साथ फोटो खिंचवाने के लिए पोज दे रही हैं. (Instagram/ananyapanday)
विज्ञापन
3/ 7
सारा अली खान फ्लो के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं. वे एक जैसे पैटर्न वाले स्वीमसूट में अपने एब्स फ्लॉन्ट कर रही हैं. (Instagram/saraalikhan95)
4/ 7
अलाया एफ प्रिंटेड स्विमसूट में समुद्र की लहरों के बीच खूबसूरत पलों का आनंद उठाती हुई दिख रही हैं. (Instagram/alayaf)
5/ 7
बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट टाई-डाई बिकिनी में नजर आ रही हैं. वे फोटो के लिए पोज देती हुई नजर आ रही हैं. (Instagram/aliaabhatt)
विज्ञापन
6/ 7
जाह्नवी कपूर समुद्र के किनारे मैटल के बैंगल पहने हुए डूबते सूरज के बीच जिंदगी का जश्न मना रही हैं. (Instagram/janhvikapoor)
7/ 7
नरगिस फाखरी गोल्ड और काले रंग की ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. (Instagram/nargisfakhri)