गौहर खान हनीमून मनाने पहुंची मॉस्को, जैद दरबार के प्यार में डूबी नजर आईं, देखें PHOTOS

गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) ने अपनी हनीमून ट्रिप से कुछ फोटोज शेयर की हैं. ये फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. फोटोज में गौहर पूरी तरह से जैद के प्यार में डूबी नजर आ रही हैं.

First Published: