गौहर खान ने PHOTOS शेयर कर सिद्धार्थ शुक्ला को किया याद, बोलीं- 'बच्चे जैसा नटखट, नरम दिल लड़का'

गौहर खान (Gauahar Khan) ने सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के बाकी दोस्तों की तरह उन्हें दिल से याद किया है. उन्होंने एक्टर के साथ अपनी कुछ पुरानी यादें शेयर की हैं. वे अपनी पोस्ट में उन्हें बच्चे जैसा नटखट, नरम दिल और केयर करने वाला लड़का बता रही हैं.

First Published: