हाल में दुनिया के सबसे पॉपुलर अवार्ड्स में से एक गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स (Golder Globe Awards) के विजेताओं के नाम का ऐलान किया गया. कई बेहतरीन कलाकर ने अलग-अलग कैटेगरी में ये अवार्ड अपने नाम किए. विल स्मिथ से लेकर स्क्विड गेम के O Yeong Su जैसे कलाकारों गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स जीते हैं. इस लिस्ट में एक ऐसी एक्ट्रेस का नाम भी है, जो काफी चर्चा में हैं. उनके चर्चा में होने की कई वजह हैं. पहली उनकी अदाकारी, दूसरी उनका ये अवार्ड जीतना और तीसरा ये एक्ट्रेस एक ट्रांस वुमेन हैं. यानी उन्होंने अपना जेंडर चेंज करवाया है. इस एक्ट्रेस का नाम एम जे रोड्रीगुएज (Mj Rodriguez) है. (फोटो साभारः Instagram @mjrodriguez7)
Prabhas की को-स्टार Sanjjanaa Galrani बनीं मां, Anushka से पहले Virat Kohli से जुड़ चुका एक्ट्रेस का नाम!
Inderjeet Weds Neena: कुल्लू दशहरा में हुई थी मुलाकात, अब 12 साल पुराना प्यार चढ़ेगा परवान!
कनिका कपूर आज बनेंगी गौतम की दुल्हनिया, मेहंदी सेरेमनी में दूल्हे संग खूब लगाए ठुमके
80W फास्ट चार्जिंग के साथ आया OnePlus Nord 2T 5G, जानें कीमत और फीचर्स