हैलोवीन वीक (Halloween Week) के लिए कई एक्ट्रेसेज ने अपने खूबसूरत चेहरे को डरावने लुक में बदल दिया है. वे हैलोवीन लुक की अपनी अनोखी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं और फैंस को डरा रही हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) के भूतिया लुक को देखकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं. वहीं, जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) जलपरी लुक में और भी हसीन लग रही हैं. मॉनी रॉय (Mouni Roy), सोफी चौधरी (Sophie Choudry) भी अनोखे अंदाज में नजर आईं. विदेशों में लोग हैलोवीन वीक को काफी धूम-धाम से सेलिब्रेट करते हैं. भारत में यह पिछले कुछ सालों में ही पॉपुलर हुआ है.
हैलोवीन वीक (Halloween Week) को किस तरह सेलिब्रेट करना है, यह बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज बहुत अच्छे से जानती हैं. सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) सरीखी एक्ट्रेस अपना हैलोवीन लुक शेयर कर रही हैं. कुछ बेहद हसीन लग रही हैं, तो कुछ बेहद डरावनीं. कई एक्ट्रेसेज का भूतिया लुक देखकर आप भी घबरा सकते हैं. (फोटो साभारः Instagram/theshilpashetty/viralbhayani...
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने लुक से किसी को भी डरा सकती हैं. एक्ट्रेस का लुक देख फैंस हैरान हैं. (फोटो साभारः Instagram/theshilpashetty)
सोफी चौधरी (Sophie Choudry) किसी वैमपायर की तरह लग रही हैं, जिसके मुंह से खून टपक रहा है. (फोटो साभारः Instagram/sophiechoudry)
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने चेहरे पर मास्क पहना हुआ है, जिसमें वे काफी सुंदर दिख रही हैं. उन्हें इस लुक में पहचान पाना थोड़ा मुश्किल है. (फोटो साभारः Instagram/madhuridixitnene)
जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने हैलोवीन के लिए जलपरी लुक को चुना, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. (फोटो साभारः Instagram/jacquelinef143)
मौनी रॉय (Mouni Roy) दुबई की एक हैलोवीन पार्टी में शामिल हुई थीं, जिसकी फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. (फोटो साभारः Instagram/imouniroy)
दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) को अपने हैलोवीन लुक के साथ सड़क पर टहलते हुए देखा गया था, जिसकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. (फोटो साभारः Instagram/viralbhayani)