जन्नत जुबैर (Jannat Jubair) टीवी की दुनिया की ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनकी पॉपुलैरिटी किसी फिल्मी सितारे से कम नहीं है. उन्हें इंस्टाग्राम पर कई बॉलीवुड सितारों से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. खबर है कि वे अब टीवी के पॉपुलर शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' (Khatron Ke Khiladi 12) में नजर आएंगी.
जन्नत जुबैर (Jannat Jubair) को इंस्टाग्राम पर 42 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. जाहिर है कि वे सोशल मीडिया स्टार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दर्शक उन्हें अब 'खतरों के खिलाड़ी' के सीजन 12 में खतरनाक स्टंट करते हुए देखेंगे. आइए, इस खूबसूरत एक्ट्रेस के बारे में और जानें- (Instagram/jannatzubair29)
जन्नत जुबैर ने कम उम्र में वह लोकप्रियता हासिल की है जो कम ही लोगों को नसीब होती है. एक्ट्रेस ने अपनी कड़ी मेहनत और टैलेंट के दम पर लोगों के दिलों पर अपनी खास जगह बनाई है. (Instagram/jannatzubair29)
जन्नत ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. दर्शकों ने उन्हें सबसे पहले टीवी शो 'दिल मिल गए' में देखा था.(Instagram/jannatzubair29)
जन्नत टीवी शो 'फुलवा' से घर-घर मशहूर हो गई थीं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने इस रोल के चलते 2011 में बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का खिताब जीता था. (Instagram/jannatzubair29)
जन्नत ने शो 'तू आशिकी' में पंक्ति शर्मा का रोल निभाकर युवाओं के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी. यह रोल निभाने के बाद उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी. (Instagram/jannatzubair29)
जन्नत टीवी शोज के अलावा 'टिक टॉक' प्लेटफॉर्म पर काफी मशूहर थीं. वे इंडिया की टॉप 'टिक टॉक' क्रिएटर्स में से एक थीं, जिनके वीडियोज को लाखों लोग देखना पसंद करते थे. (Instagram/jannatzubair29)
जन्नत अब इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने भाई के साथ रील्स बनाकर पोस्ट करती हैं. यहां भी उनके वीडियोज पर लाखों व्यूज आते हैं. वे यूट्यूब पर भी एक्टिव हैं, जहां वे अपने व्लॉग शेयर करती रहती हैं. (Instagram/jannatzubair29)
जन्नत को दर्शक टीवी शोज के अलावा म्यूजिक वीडियोज में भी देख चुके हैं. वे रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' में भी नजर आई थीं. अब उनके फैंस यह देखने के लिए एक्साइटेड हैं कि वे 'खतरों के खिलाड़ी 12' में कैसे स्टंट करती हैं. (Instagram/jannatzubair29)