न्यू यॉर्क में हआ इवेंट 'मेट गाला 2019' भारत में प्रियंका चोपड़ा के लुक की वजह से काफी चर्चा में रहा. प्रियंका ने इस बार ऐसा एक्सपेरिमेंट किया कि भारतीय दर्शक इसे समझ ही नहीं पाए कि ऐसा गलती से हो गया है या जानबूझकर किया गया है. प्रियंका ने एक सिल्वर ड्रेस पहनी थी. इस पर कुछ खूबसूरत रंगों के पंख लगे थे. ड्रेस के साथ एक लंबी ट्रेल थी. अब ड्रेस तक को बात ठीक था. लेकिन मेकअप के मामले में बात जरा ज्यादा हो गई. प्रियंका की आंखों पर सिल्वर मेकअप था. उनके बालों को अफ्रीकन कर्ल दिए गए थे. यह हेयर स्टाइल उनके पूरे लुक की लाइम लाइट ले गया. वहीं सिर्फ प्रियंका चोपड़ा ही इस इवेंट में चर्चा में नहीं रहीं बल्कि अमेरिकन सिंगर लेडी गागा भी अपनी धमाकेदार एंट्री को लेकर सुर्ख़ियों में हैं.
PHOTOS- चीन में आया था दुनिया का सबसे खतरनाक भूकंप, 60% आबादी हो गई खत्म
'मिस वर्ल्ड' ने बसाया घर तो नर्क हो गई जिंदगी, पीटता था पति, एक्ट्रेस का हो गया था बुरा हाल!
कियारा से लेकर आलिया तक, दिन में क्यों शादी करती हैं एक्ट्रेस, कारण जान दिमाग भन्ना जाएगा
Shakuntala Rail Line: देश की इकलौती निजी रेल लाइन, अंग्रेजों को हर साल जाती है करोड़ों रुपये की रॉयल्टी