Home / Photo Gallery / entertainment /मानसा वाराणसी होंगी MISS WORLD 2021? जानिए कैसी रही मॉडल से MISS INDIA तक की जर्नी

मानसा वाराणसी होंगी MISS WORLD 2021? जानिए कैसी रही मॉडल से MISS INDIA तक की जर्नी

मानसा वाराणसी 'मिस वर्ल्ड 2021' (Miss World 2021) कंपीटिशन में हिस्सा लेने जा रही हैं. वह इस कंपीटिशन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. मानसा वाराणसी 'मिस इंडिया 2020' (Miss India Manasa Varanasi) रह चुकी हैं. इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली मानसा वाराणसी के जन्म से लेकर यहां तक की जर्नी के बारे में हम तस्वीरों के माध्यम से बताने जा रहे हैं.

01

मानसा वाराणसी अभी 24 साल की हैं. वह 'मिस वर्ल्ड पेजेंट 2021' में हिस्सा लेने के लिए प्यूर्टो रिको पहुंच चुकी हैं.

02

बता दें कि 'मिस वर्ल्ड पेजेंट 2021' इस साल 16 दिसंबर को सैन जुआन, प्यूर्टो रिको में आयोजित होने वाला है.

03

मानसा ने 'फेमिना मिस इंडिया 2020' में हिस्सा लिया था और कई सुंदर लड़कियों को हराकर इसका ताज अपने नाम किया था.

04

मानसा वाराणसी का जन्म हैदराबाद में हुआ है. हैदराबाद तब आंध्रप्रदेश का हिस्सा था, अब तेलंगाना का है. मानसा मिस इंडिया बनने से पहले मिस तेलंगाना भी रह चुकी हैं.

05

मानसा ने मलेशिया के ग्लोबल इंडियन स्कूल से पढ़ाई की है. वह स्कूल में कई एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करती थीं.

06

स्कूल पूरा करने के बाद उन्होंने हैदराबाद के एक कॉलेज से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया.

07

मानसा को बचपन से म्यूजिक में इंटरेस्ट रहा है. उन्होंने भरतनाट्यम की ट्रेनिंग भी ली हुई है और बहुत अच्छी डांसर भी हैं. मानसा अपने कॉलेज के म्यूजिक बैंड 'नाइन' की अहम मेंबर थीं.

08

मानसा वाराणसी की लाइफ में उनकी मां, नानी मां और छोटी बहन बहुत मायने रखती हैं. इन तीनों महिलाओं को वह अपनी लाइफ का अभिन्न हिस्सा मानती हैं. (फोटो साभारः Instagram @manasa5varanasi)

09

मानसा वाराणसी, प्रियंका चोपड़ा को फॉलो करती हैं और उनको अपना आदर्श मानती हैं. (फोटो साभारः Instagram @manasa5varanasi)

  • 09

    मानसा वाराणसी होंगी MISS WORLD 2021? जानिए कैसी रही मॉडल से MISS INDIA तक की जर्नी

    मानसा वाराणसी अभी 24 साल की हैं. वह 'मिस वर्ल्ड पेजेंट 2021' में हिस्सा लेने के लिए प्यूर्टो रिको पहुंच चुकी हैं.

    MORE
    GALLERIES