निया शर्मा (Nia Sharma) का लेटेस्ट फोटोशूट सर्दी के मौसम में इंटरनेट का पारा हाई कर रहा है. निया ने अपने नए फोटोशूट की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जिसके बाद एक बार फिर से वह चर्चाओं में आ गई हैं. तस्वीरें देख फैंस ही नहीं निया के दोस्त भी क्रेजी हो रहे हैं.
निया शर्मा (Nia Sharma) अपने बोल्ड अंदाज से अक्सर सनसनी मचा देती हैं. सोशल मीडिया (Social Media)पर उनकी तस्वीरें पल में वायरल हो जाती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने नए फोटोशूट की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जिसके बाद एक बार फिर से वह चर्चाओं में आ गई हैं. तस्वीरें देख फैंस ही नहीं निया के दोस्त भी क्रेजी हो रहे हैं.
निया शर्मा (Nia Sharma) का लेटेस्ट फोटोशूट सर्दी के मौसम में इंटरनेट का पारा हाई कर रहा है. निया ने जो नई तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें उनका लुक फैंस की दिलों का धड़कनों को बड़ा रहा है. फोटो साभार-@niasharma90/Instagram
निया ने जो तस्वीरें शेयर की है, उसमें वह शर्ट के बटन खोलकर पोज देते दिखाई दे रही हैं. तस्वीरों में वह कार के किनारे खड़ी होकर पोज दे रही है. फोटो साभार-@niasharma90/Instagram
इसके साथ उन्होंने स्टाइलिंग का जिक्र करते हुए कहा कि वह मैं करती ही अच्छी हूं. निया की तस्वीरों पर फैंस खूब कॉमेंट कर रहे हैं. फोटो साभार-@niasharma90/Instagram
निया ने लुक के साथ बोल्डनेस का जबरदस्त तड़का लगाया है. निया की इन तस्वीरों को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है. फैंस उनके बोल्ड लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं. फोटो साभार-@niasharma90/Instagram
निया के दोस्त और एक्टर अर्जुन बिजलानी ने फोटो पर दिल कमेंट किया है. वहीं, एक फैन ने लिखा है, 'ठंड में ऐसे कैसे कर लेते हो.' एक अन्य ने लिखा- ठंड में गर्मी का एहसास. निया के एक फैन ने तीन दिल की इमोजी शेयर करते हुए लिखा है, 'क्या है यह सब.' फोटो साभार-@niasharma90/Instagram
निया शर्मा का हाल ही में गाना फूंक ले रिलीज हुआ है. इस गाने को काफी पसंद किया गया है. इस गाने के प्रमोशन के लिए निया शर्मा बिग बॉस 15 में भी नजर आई थी. उन्होंने सलमान खान के साथ भी डांस किया था. फोटो साभार-@niasharma90/Instagram
आपको बता दें कि निया ने अपने करियर की शुरुआत शो 'एक हजारों में मेरी बहना है' से की थी. शो में उनके काम को बहुत पसंद किया गया. इस शो से निया को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली. इसके बाद 'जमाई राजा', 'इश्क में मरजावां' और 'नागिन' जैसे शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं. फोटो साभार-@niasharma90/Instagram