प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने केट मिडलटन (Kate Middleton) और प्रिंस विलियम (Prince William) जैसे सेलेब्स के साथ विंबलडन वुमन सिंगल फाइनल का लुत्फ उठाया, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
ऐशले बार्टी (Ashleigh Barty) और कैरोलिना प्लिस्कोवा (Karolina Pliskova) के बीच हुए विंबलडन वुमन सिंगल फाइनल मैच में कई बड़ी हस्तियां मौजूद रही थीं, जिसमें एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी शामिल थीं. द ड्यूक एंड डचेस ऑफ कैम्ब्रिज, केट मिडलटन और प्रिंस विलियम भी दर्शकों में शामिल थे. (फोटो साभारःInstagram/priyanka.nick)
टेनिस के दिग्गज मार्टिना नवरातिलोवा (Martina Navratilova) और बिली जीन किंग (Billie Jean King), केट और विलियम के पीछे की पंक्ति में बैठे नजर आए. (फोटो साभारःInstagram/priyanka.nick)
इनके अलावा, हॉलीवुड आइकन टॉम क्रूज (Tom Cruise) और डेम मैगी स्मिथ (Dame Maggie Smith) भी इस रोमांचक मैच का लुत्फ उठा रहे थे.(फोटो साभारःInstagram/priyanka.nick)
फोटो में प्रियंका चोपड़ा मैच में काफी ध्यान लगाए हुए नजर आ रही हैं. (फोटो साभारःInstagram/priyanka.nick)
यह फोटो तब क्लिक की गई थी, जब प्रियंका चोपड़ा स्टैंड की ओर बढ़ रही थीं. (फोटो साभारःInstagram/priyanka.nick)
इस फोटो में प्रियंका चोपड़ा मार्टिना नवरातिलोवा के साथ बातचीत कर रही हैं. (फोटो साभारःInstagram/priyanka.nick)
प्रियंका चोपड़ा मैच का भरपूर आनंद लेते हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की हंसते हुए यह फोटो वायरल हो रही है. (फोटो साभारःInstagram/priyanka.nick)
काम की बात करें तो प्रियंका आखिरी बार फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में नजर आई थीं. वे 'सिटाडेल', 'मैट्रिक्स' और 'टेक्स्ट फॉर यू' जैसी फिल्मों में काम कर ही हैं. (फोटो साभारःInstagram/priyanka.nick)