मुंबई. 90 के दशक के मशहूर टीवी सीरियल रामायण के निर्देशक रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की पड़पोती साक्षी चोपड़ा (Sakshi Chopra) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. साक्षी सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड और बिकिनी फोटोज के चलते छाई रहती हैं. उन्होंने हाल ही में कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जो इंटरनेट का पारा बढ़ा रही हैं. फोटो साभार-@sakshichopraa/Instagram
साक्षी चोपड़ा (Sakshi Chopra) इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं. साक्षी की लेटेस्ट इंस्टाग्राम फोटोज में वे बिकिनी अवतार में दिखाई दे रही हैं. फोटो साभार-@sakshichopraa/Instagram
बिकिनी में लुभावने पोज देते हुए साक्षी चोपड़ा ने इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है. फोटो साभार-@sakshichopraa/Instagram
साक्षी की इन बेहद बोल्ड तस्वीरों को देखने के बाद यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. फोटो साभार-@sakshichopraa/Instagram
साक्षी अपनी टॉपलेस और बिकिनी फोटोज को लेकर कई बार सुर्खियां बटोर चुकी हैं. साक्षी का सोशल मीडिया अकाउंट उनकी ढेरों बिकिनी फोटोज से भरा हुआ है. फोटो साभार-@sakshichopraa/Instagram
साक्षी भारत नहीं लॉस एंजिलिस, कैलिफोर्निया में रहती हैं. साक्षी एक बेहतरीन सिंगर भी हैं. फोटो साभार-@sakshichopraa/Instagram
साक्षी चोपड़ा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 513K फॉलोवर्स है. वह अपनी बोल्ड तस्वीरों के कारण कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो चुकी है. फोटो साभार-@sakshichopraa/Instagram
साक्षी रामानंद सागर के बेटे मोती सागर की बेटी मीनाक्षी की बेटी हैं. उन्होंने ट्रिनिटी स्कूल ऑफ लंदन से स्कूलिंग के बाद कैलिफोर्निया, अमेरिका के द ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीटयूट से फिल्म मेकिंग का कोर्स किया हैं. फोटो साभार-@sakshichopraa/Instagram
इब्राहिम अली खान ने बहन सारा और सैफीना के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, मां अमृता का छोड़ा घर
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय