सलमान खान (Salman Khan) ने अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) को उनकी शादी पर 150 एकड़ में फैला पनवेल वाला फार्म हाउस गिफ्ट के तौर पर दिया था. जब अर्पिता मुंबई रहने आईं, तो सलमान ने उन्हें बांद्रा स्थित अपना आलीशान फ्लैट दे दिया.
सलमान खान (Salman Khan) अपनी छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) को बहुत चाहते हैं. वे अर्पिता की शादी के बाद भी उनका पूरा ध्यान रखते हैं. वे शादी के बाद भी शहजादी की तरह रहती हैं. (फोटो साभारः Instagram/arpitakhansharma)
सलमान ने अर्पिता को शादी के बाद करोड़ों के गिफ्ट दिए थे, इसमें अर्पिता का आलीशान घर भी शामिल है, जिसमें वे अपने पति आयुष और बच्चों के साथ रहती हैं. (फोटो साभारः Instagram/arpitakhansharma)
सलमान ने अर्पिता को 150 एकड़ में फैला पनवेल वाला फार्म हाउस शादी के उपहार के तौर पर दिया था. (फोटो साभारः Instagram/arpitakhansharma)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब अर्पिता पति आयुष के साथ मुंबई रहने आई थीं, तो सलमान ने उन्हें खूबसूरत फ्लैट गिफ्ट के तौर पर दिया था. (फोटो साभारः Instagram/arpitakhansharma)
अर्पिता का यह फ्लैट बांद्रा के कार्टर रोड पर बना है, जो सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट से काफी पास है. सलमान ने यह फ्लैट 16 करोड़ में खरीदा था. (फोटो साभारः Instagram/arpitakhansharma)
अर्पिता इस फ्लेट में अपने पति आयुष और बच्चे के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं. (फोटो साभारः Instagram/arpitakhansharma)
अर्पिता ने सफेद और नीले रंग के झूमर से अपने लिविंग रूम को सजाया है. (फोटो साभारः Instagram/arpitakhansharma)
अर्पिता गणपति बप्पा की भक्त हैं. वे हर साल घर पर भगवान गणेश का स्वागत करती हैं. वे गणपति का मंडप खूबसूरत ढंग से सजाती हैं. (फोटो साभारः Instagram/arpitakhansharma)
अर्पिता ने घर पर भगवान गणेश की मूर्तियां जगह-जगह स्थापित की हुई हैं. (फोटो साभारः Instagram/arpitakhansharma)
अर्पिता के घर का टैरेस बेहद सुंदर है, जिसे उन्होंने पेड़-पौधों से सजाया हुआ है. आयुष अपना ज्यादा से ज्यादा समय टैरेस पर बिताना पसंद करते हैं. (फोटो साभारः Instagram/arpitakhansharma)