शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) इस समय मीरा राजपूत से दूर यूरोप में बाइकिंग ट्रिप का आनंद ले रहे हैं. उन्हें ट्रिप में अपनी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) की काफी याद सता रही है. एक्टर ने खुद इस बात को स्वीकारा है. उन्होंने पत्नी के लिए एक प्यारा सा नोट लिखा है. एक्टर ने कहा कि वे अपनी लव लाइफ मीरा राजपूत को मिस कर रहे हैं. वे अपनी ट्रिप का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं. (Instagram/shahidkapoor/mira.kapoor)
शाहिद लिखते हैं, 'बाइकिंग ट्रिप के दौरान यही सोच पा रहा हूं कि क्यों मेरा प्यार मीरा राजपूत यहां नहीं है...' उन्होंने कैप्शन के साथ एक गुलाबी दिल वाला इमोजी शेयर किया है. मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी इंस्टा स्टोरी को दोबारा पोस्ट किया और एक स्टिकर भी शेयर किया, जिसमें एक कार्टून अपनी घड़ी में देख रहा है. (Instagram/shahidkapoor/mira.kapoor)
Ranveer Singh Birthday: फैशन के मामले में कूल हैं रणवीर सिंह, कलरफुल लुक के लिए आप भी लें इंस्पिरेशन
बुधवार के दिन करें ये 5 उपाय, दूर होगी हर तरह की समस्या
Ranveer Singh B’day: दीपिका पादुकोण के मियां रणवीर सिंह के बारे में जानें 10 दिलचस्प बातें
PICS: पिता-पुत्री की जोड़ी ने वायुसेना में रचा इतिहास, एक साथ उड़ाया हॉक फाइटर जेट एयरक्राफ्ट