पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उन्होंने कुछ तसवीरें शेयर की है, जिससे आप अपनी नजरें नहीं हटा सकेंगे. शहनाज का ये बोल्ड फोटोशूट फैंस को दीवाना बना रहा है. Photo Credit-@shehnaazgill/Instagram
एक्ट्रेस ने फोटोशूट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें वो पर्पल टॉप और व्हाइट हॉट पैंट में नजर आ रही है. Photo Credit-@shehnaazgill/Instagram
एक्ट्रेस का ये हॉट अंदाज देखने लायक है. वहीं, कैमरे को देखकर वो अलग-अलग पोज दे रही है. उनके खुले बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे है. Photo Credit-@shehnaazgill/Instagram
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है- सुधारने के लिए बदलना है, परफेक्ट होने के लिए, अक्सर बदलना होता है. इस परिवर्तन के साथ नए उद्यम, रोमांच और अनुभव आते हैं. दिसंबर अंत से पहले कुछ बदलाव लाते हैं. Photo Credit-@shehnaazgill/Instagram
शहनाज की इन तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. उनके किलर लुक की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. कोई उन्हें किलर कह रहा है तो कोई हॉट. एक शख्स ने लिखा है- जान ही ले लो. एक ने लिखा, कातिलाना तीखी मिर्ची. एक ने लिखा, दिन-ब-दिन आप और खूबसूरत और हॉट होती जा रही हो. Photo Credit-@shehnaazgill/Instagram
आपको बता दें कि बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के साख उनका एक गाना शोना शोना (Shona Shona) हाल ही में रिलीज हुआ है. यूट्यूब पर इस गाने ने धूम मचा दिया है और लोगों को खूब पसन्द आ रहा है. Photo Credit-@shehnaazgill/Instagram
Photos: दिल्ली में किसानों का जमकर हंगामा, पुलिस से कई जगह झड़प
Republic Day: आसमान में दिखी भारत की ताकत, राफेल समेत गरजे कई विमान
Republic Day 2021: लद्दाख में माइनस 25 डिग्री तापमान में ITBP जवानों ने मनाया गणतंत्र दिवस
वरुण धवन और नताशा की इन तस्वीरों को कहीं आपने तो नहीं कर दिया मिस, देखें Unseen Pics