Home / Photo Gallery / entertainment /sonam bajwa shares stunning photos netizens compliment her butterscotch with chocolate

पंजाबी कुड़ी सोनम बाजवा ने दिखाए किलर लुक, फोटोज हो गए वायरल, यूजर्स बोले-'बटरस्कॉच विद् चॉकलेट'

Punjabi Actress Sonam Bajwa Latest Photos Going Viral: मुंबई. पंजाबी कुड़ी सोनम बाजवा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम है. इसके साथ ही वे बॉलीवुड के भी कई फिल्मी इवेंट्स में नजर आ जाती हैं. प्यारी सी स्माइल से सबका दिल चुराने वाली सोनम सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. जब भी वे फोटोज या वीडियोज शेयर करती हैं तो वे तुरंत ध्यान खींच लेते हैं. हाल ही सोनम ने लैदर टॉप और जींस में कुछ फोटोज शेयर किए जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

01

सोनम बाजवा अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. सोनम के लेटेस्ट फोटो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.(instagram/sonambajwa)

02

सोनम बाजवा इन फोटोज में ब्राउन लैदर शॉर्ट टॉप और बैगी जींस में नजर आ रही हैं. सोनम ने इस आउटफिट में फिडरेंट अंदाज में फोटोज क्लिक करवाए हैं.(instagram/sonambajwa)

03

सोनम की ये फोटोज सोशल मीडिया पर छा गई हैं और उनके फैंस को खासी लुभा रही हैं. फैंस लगतार उनके फोटोज को लाइक करने के साथ ही कमेंट्स कर रहे हैं. (instagram/sonambajwa)

04

सोनम का यह किलर लुक काफी अलग है और फैंस हार्ट और फायर इमोजी के जरिए उनके लुक की तारीफें कर रहे हैं. (instagram/sonambajwa)

05

सोनम की ये अदाएं देखकर एक यूजर ने लिखा, 'बटरस्कॉच विद् चॉकलेट'. वहीं, उनके ​इस लुक पर दिशा पाटनी ने 'हॉट' कमेंट किया है. (instagram/sonambajwa)

06

सोनम बाजवा का जन्म 16 अगस्त 1989 को नैनीताल में हुआ था. 33 साल की एक्ट्रेस ने साल 2013 में पंजाबी फिल्म 'बेस्ट ऑफ लक' से डेब्यू किया था. (instagram/sonambajwa)

  • 06

    पंजाबी कुड़ी सोनम बाजवा ने दिखाए किलर लुक, फोटोज हो गए वायरल, यूजर्स बोले-'बटरस्कॉच विद् चॉकलेट'

    सोनम बाजवा अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. सोनम के लेटेस्ट फोटो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.(instagram/sonambajwa)

    MORE
    GALLERIES