Home / Photo Gallery / entertainment /uorfi javed reveals about her dark phase of life she wanted to commit suicide once pr

Uorfi Javed: उर्फी जावेद जब खुद को खत्म कर देना चाहती थीं, जिंदगी से आ चुकी थीं तंग!

उर्फी जावेद (Uorfi Javed) सोशल मीडिया सेंशेसन बन चुकी हैं. अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से चर्चा में रहने वाली उर्फी न सिर्फ बोल्ड और बिंदास हैं, बल्कि अपने हिसाब से जिंदगी जी रही हैं. उर्फी ने अपनी जिंदगी के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है.

01

Uorfi Javed Life: उर्फी जावेद आज किसी की पहचान की मोहताज नहीं हैं. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोवर्स हैं. अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से कई बार बॉलीवुड सेलेब्स के बीच भी उर्फी की चर्चा होती है. रणवीर सिंह तो उन्हें फैशन आइकन बता चुके हैं. उर्फी आज भले ही पॉपुलर हैं, लेकिन अपनी पहचान बनाने के लिए उन्होंने काफी मुश्किल भरे हालात का सामना किया है. एक इंटरव्यू में उर्फी ने अपनी जिंदगी के कई राज से पर्दा उठाया. (फोटो साभार: urf7i/Instagram)

02

उर्फी जावेद ने स्पॉटबाय को दिए एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के बारे में खुल कर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि ‘एक समय ऐसा था कि जब मैं पार्क सो जाया करती थी, क्योंकि मेरे पास घर नहीं था. कुछ दिन मैं फ्रेंड्स के घर पर भी रही हूं’. (फोटो साभार: urf7i/Instagram)

03

उर्फी ने बताया ‘इतना ही नहीं सर्दियों के दिनों में मैं बिना रजाई के फर्श पर सोती थी. आज मेरे पास सब कुछ है. स्ट्रगल के दौरान कई बार ऐसा हुआ कि मैंने खुद को खत्म करने के बारे में भी सोचा’. (फोटो साभार: urf7i/Instagram)

04

उर्फी अपने संघर्ष के दौरान डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं. एक्ट्रेस ने कहा कि ‘जब आपके पास पैसे नहीं होते हैं तो सुसाइड करने का ख्याल आता है, लेकिन मैं इस हालात से निकल पाई क्योंकि मैं जीने में विश्वास करती हूं’. (फोटो साभार: urf7i/Instagram)

05

उर्फी ने बताया, ‘आज जब बीते दिनों को याद करती हूं तो खुद को ब्लेस्ड मानती हूं कि मैंने हालात के आगे घुटने नहीं टेके. इसके लिए खुद पर फख्र भी महसूस करती हूं’. (फोटो साभार: urf7i/Instagram)

06

उर्फी की माने तो लोगों ने उन्हें काफी नीचा दिखाने की कोशिश की, गंदी-गंदी बातें की... उन्हें गरीब बताते हुए मनोबल तोड़ा कि तू हमेशा साइड रोल ही करती रह जाएगी. (फोटो साभार: urf7i/Instagram)

07

उर्फी ने आगे बताया कि ‘जब-जब किसी ने मुझे नीचे गिराने की कोशिश तो इस चीज ने मुझे और मजबूत बनाया’. (फोटो साभार: urf7i/Instagram)

08

बता दें कि उर्फी जावेद अपने दम पर एंटरटेनमेंट की दुनिया का फेमस नाम बन चुकी हैं. उर्फी को उनके ड्रेस की वजह से कई ट्रोल किया जाता है, लेकिन एक्ट्रेस इन बातों से बेपरवाह अपनी ही धुन में एक और धमाकेदार ड्रेस में अवतरित हो जाती हैं. (फोटो साभार: urf7i/Instagram)

09

अपने आउटफिट्स की वजह से सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद को एक उपलब्धि हासिल हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में एशिया में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सेलेब्स में उर्फी को शामिल किया गया था. (फोटो साभार: urf7i/Instagram)

  • 09

    Uorfi Javed: उर्फी जावेद जब खुद को खत्म कर देना चाहती थीं, जिंदगी से आ चुकी थीं तंग!

    Uorfi Javed Life: उर्फी जावेद आज किसी की पहचान की मोहताज नहीं हैं. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोवर्स हैं. अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से कई बार बॉलीवुड सेलेब्स के बीच भी उर्फी की चर्चा होती है. रणवीर सिंह तो उन्हें फैशन आइकन बता चुके हैं. उर्फी आज भले ही पॉपुलर हैं, लेकिन अपनी पहचान बनाने के लिए उन्होंने काफी मुश्किल भरे हालात का सामना किया है. एक इंटरव्यू में उर्फी ने अपनी जिंदगी के कई राज से पर्दा उठाया. (फोटो साभार: urf7i/Instagram)

    MORE
    GALLERIES