Home / Photo Gallery / entertainment /who is armaan malik youtuber troll for share photos with pregnant wives kritka payal malik

अरमान मलिक ने शेयर की दो प्रेग्नेंट पत्नियों संग तस्वीर, तो भड़के नेटिजंस ने लगा दी यूट्यूबर की क्लास

Who Is Armaan Malik: यूट्यूबर अरमान मलिक ने हाल में दो प्रेग्नेंट पत्नियों के साथ तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों को लेकर लोगों ने यूट्यूबर और उनकी पत्नियों को बुरी तरह ट्रोल किया. लोगों ने दोनों के एक साथ प्रेग्नेंट होने पर सवाल उठा रहे हैं.

01

पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक ने हाल में अपनी दोनों पत्नियों के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों को लेकर वह बुरी तरह से ट्रोल हो गए हैं. अरमान की दोनों पत्नियां-कृतिका मलिक और पायल मलिक प्रेग्नेंट हैं. इन तस्वीरों में दोनों को बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है. (फोटो साभारः Instagram @armaan__malik9)

02

अरमान मलिक ने अपनी फैमिली फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में वह अपने बेटे और दोनों प्रेग्नेंट पत्नियों-कृतिका और पायल के साथ दिख रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram @armaan__malik9)

03

अरमान मलिक ने कई लाल दिल वाले इमोजी के साथ इन तस्वीरों को शेयर करते हुए 'मेरा परिवार' लिखा. इन तस्वीरों को देख नेटिजंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. (फोटो साभारः Instagram @armaan__malik9)

04

नेटिजंस अरमान मलिक को घटिया बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ये कौन-सी लड़कियां हैं जो पति शेयर कर लेती हैं." (फोटो साभारः Instagram @armaan__malik9)

05

एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा, "यार ये दोनों एक साथ प्रेग्नेंट हैं!" एक ने यूजर ने दोनों पत्नियों के एक साथ प्रेग्नेंट होने पर लिखा, "ये टैलेंट बस इस बंदे में है... टाइमिंग का भी ध्यान है बंदे को" (फोटो साभारः Instagram @armaan__malik9)

06

हालांकि कई यूजर्स ने अरमान मलिक पर पहली पत्नी से प्यार नहीं करने के आरोप भी लगाए. एक यूजर ने लिखा,"अगर वह पहली पत्नी से प्यार करता तो दूसरी से शादी नहीं करता." (फोटो साभारः Instagram @armaan__malik9)

07

एक यूजर ने लिखा, "अरमान आप कृतिका के साथ वाली तस्वीरें बहुत ज्यादा शेयर करते हैं. आप पायल से प्यार से नहीं करते." पायल अरमान की पहली पत्नी हैं. (फोटो साभारः Instagram @armaan__malik9)

08

बता दें, अरमान मलिक के इंस्टाग्राम पर 15 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. उन्होंने साल 2011 में पायल से शादी की जिनका एक बेटा भी है. साल 2018 में उन्होंने पायल की दोस्त कृतिका से शादी. तबसे ये चारों बतौर फैमिली साथ रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram @armaan__malik9)

  • 08

    अरमान मलिक ने शेयर की दो प्रेग्नेंट पत्नियों संग तस्वीर, तो भड़के नेटिजंस ने लगा दी यूट्यूबर की क्लास

    पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक ने हाल में अपनी दोनों पत्नियों के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों को लेकर वह बुरी तरह से ट्रोल हो गए हैं. अरमान की दोनों पत्नियां-कृतिका मलिक और पायल मलिक प्रेग्नेंट हैं. इन तस्वीरों में दोनों को बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है. (फोटो साभारः Instagram @armaan__malik9)

    MORE
    GALLERIES