यामी गौतम (Yami Gautam) ने पिछले हफ्ते 'उरी' के डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) से शादी की है. वे अपने सोशल मीडिया पर अपनी 'पहाड़ी' शादी की तस्वीरें शेयर करती रही हैं. यामी ने नई दुल्हन के रूप में सभी का दिल चुरा लिया है, वहीं उनकी बहन सुरीली गौतम (Surilie Gautam) भी अपने क्लासिक लुक और स्टाइल में नजर आ रही हैं. (फोटो साभारः Instagram/s_u_r_i_l_i_e)
सुरीली गौतम 17 साल की उम्र में बहन यामी गौतम के साथ मुंबई आ गई थीं. वे टीवी शो 'मीत मिला दे रब्बा' का हिस्सा रही हैं. इसके तुरंत बाद, यामी ने साउथ की फिल्में साइन करना शुरू कर दिया था और सुरीली कॉलेज में भाग लेने के लिए चंडीगढ़ लौट आई थीं. सुरीली ने अब तक सिर्फ एक टेलीविजन सीरीज की है. (फोटो साभारः Instagram/s_u_r_i_l_i_e)
जहां यामी ने विक्की डोनर (2012), काबिल (2017), उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (2019) और बाला (2019) में एक्टिंग से बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है, वहीं सुरीली ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को चुना है. वे 2012 की फिल्म 'पावर कट' में नजर आई हैं. जल्द ही उनकी दूसरी फिल्म 'पोस्टी' रिलीज होने वाली है. (फोटो साभारः Instagram/s_u_r_i_l_i_e)
'पुष्पा 2' में हुई खूंखार विलेन की एंट्री, अल्लू अर्जुन को देगा टक्कर, फिल्म का बजट उड़ा देगा होश
Nokia X30 5G: एनवायरमेंट लवर्स को जरूर पसंद आएगा ये स्मार्टफोन, रीसाइकल्ड मटेरियल से है बना
PHOTOS: कैलिफोर्निया में 'बम चक्रवात' की भीषण तबाही, 3 लाख घरों की बत्ती गुल, हाईवे और एयरपोर्ट सेवा बाधित
पाक क्रिकेटर को हिंदुस्तानी लड़की से हुआ प्यार, 3 बेटियों की मां को दिया तलाक, संभाल रही करोड़ों का बिजनेस