Home / Photo Gallery / entertainment /andhadhun to dev d 5 brilliant dark comedy thriller films of all time unconventional genre...

'अंधाधुन' से लेकर 'देव डी' तक, OTT पर मौजूद हैं 5 शानदार डार्क कॉमेडी फिल्में, जितनी बार देखिए मन नहीं भरेगा

5 Brilliant Dark Comedy Films On OTT: आज के समय में ओटीटी मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन बनकर सामने आया है, जहां आपको नई-नई फिल्मों के साथ-साथ कई नई वेब सीरीज भी देखने का मौका मिलता है. आज हम आपको ओटीटी पर मौजूद उन 5 शानदार डार्क कॉमेडी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप घर बैठे एन्जॉय कर सकते हैं.

01

नई दिल्ली. वैसे तो बॉलीवुड में हर जॉनर की फिल्में बनती हैं लेकिन एक जॉनर ऐसा भी है जो हमेशा दर्शकों की पहली पसंद रहा है और वह है डार्क कॉमेडी. आज हम इसी जॉनर से 5 शानदार फिल्में निकालकर लाए हैं, जो ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं, जिन्हें आप घर बैठे देख सकते हैं. तो आइए, बिना देर किए आपको उन फिल्मों के बारे में पूरे जानकारी देते हैं.

02

देव डी (Dev D): 6 फरवरी 2009 में आई अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. अगर आप इस फिल्म को मिस कर चुके हैं तो आप अब इसे नेटफ्लिक्स पर घर बैठे देख सकते हैं. डॉर्क कॉमेडी जॉनर की ये एक बेहतरीन फिल्मों में से एक है.

03

जानें भी दो यारों (Jaane Bhi Do Yaaro): 12 अगस्त 1983 में आई कुंदन शाह द्वारा निर्देशित इस फिल्म को आप जितनी बार देखें मन नहीं भरेगा. आज भी यह फिल्म दर्शकों के बीच काफी मशहूर है. अगर आप इस फिल्म को अब तक नहीं देख पाए हैं, तो आप इस अमेजन प्राइम वीडियो पर पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं.

04

देली बेली (Delhi Belly): 1 जुलाई 2011 में रिलीज हुई इमरान खान स्टारर इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म का रिएक्शन काफी अच्छा था. डार्क कॉमेडी जॉनर वाली फिल्मों में ये आपकी अच्छी च्वाइस हो सकती है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

05

सुपर डीलक्स (Super Deluxe): अब बात करते हैं 29 मार्च 2019 को रिलीज हुई फिल्म 'सुपर डिलक्स' की, जिसे अगर आपने अभी तक नहीं देखा तो आपको जरूर से देखनी चाहिए. यह एक जबरदस्त डार्क कॉमेडी फिल्म है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

06

अंधाधुन (Andhadhun): इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर आती है आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'अंधाधुन', जिसे अगर आप देखेंगे तो आपको ऐसा लगेगा कि इस फिल्म को खत्म नहीं होना चाहिए था. डार्क कॉमेडी जॉनर की इस फिल्म को देखने के बाद आप भी काफी हैरान रह जाएंगे. इस फिल्म को भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. यृबता दें, सिनेमाघरों में ये फिल्म 5 अक्टूबर 2018 को रिलीज हुई थी, जिसमें आयुष्मान की शानदार अभिनय की खूब सराहना भी हुई थी.

  • 06

    'अंधाधुन' से लेकर 'देव डी' तक, OTT पर मौजूद हैं 5 शानदार डार्क कॉमेडी फिल्में, जितनी बार देखिए मन नहीं भरेगा

    नई दिल्ली. वैसे तो बॉलीवुड में हर जॉनर की फिल्में बनती हैं लेकिन एक जॉनर ऐसा भी है जो हमेशा दर्शकों की पहली पसंद रहा है और वह है डार्क कॉमेडी. आज हम इसी जॉनर से 5 शानदार फिल्में निकालकर लाए हैं, जो ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं, जिन्हें आप घर बैठे देख सकते हैं. तो आइए, बिना देर किए आपको उन फिल्मों के बारे में पूरे जानकारी देते हैं.

    MORE
    GALLERIES