दर्शकों को कॉप पर बनी वेब सीरीज (Female Cop Web series) और फिल्में बहुत पसंद आती हैं. पिछले कुछ समय में कॉप पर कई वेब सीरीज बनी हैं. इनमें से कुछ ऐसी ही वेब सीरीज में शेफाली शाह (Shefali Shah) और स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) जैसी शानदार एक्ट्रेस ने पर्दे पर फीमेल कॉप के तौर पर दमदार परफॉर्मेंस दी थी. आइए, ऐसी ही कुछ शानदार वेब सीरीज के बारे में जानते हैं.
ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) के जरिए नए और पुराने एक्टर्स को अपनी पूरी क्षमता दिखाने का मौका मिला है. दर्शक भी अलग-अलग तरह के कॉन्टेंट को देखना पसंद कर रहे हैं. दर्शकों में कॉप पर बनी फिल्मों को लेकर खास तरह का क्रेज देखा गया है. पिछले कुछ समय में कॉप पर बेस्ड कई वेब सीरीज (Female Cop Web series) बनी हैं, जिनमें से कुछ में एक्ट्रेस ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों का ध्यान खींचा है.
दिल्ली क्राइम: यह वेब सीरीज दिल्ली में साल 2012 में हुए गैंग रेप पर बनी है. वेब सीरीज के जरिए इस पूरे मामले को बड़ी संजीदगी के साथ दिखाया गया है और बताया गया है कि पुलिस ने इस केस को किस तरह हैंडल किया था. वेब सीरीज में एक्ट्रेस शेफाली शाह ने पुलिस अधिकारी के रोल में शानदार परफॉर्मेंस दी थी, जिसे हर किसी ने सराहा था.
शी: इस वेब सीरीज में अदिति पोहनकर एक लेडीज पुलिस के तौर पर नजर आई हैं, जिन्हें एक खुफिया मिशन के लिए चुना गया है. वे वेब सीरीज में वैश्या होने का दिखावा करती हैं और आतंकवादियों को पकड़ती हैं.
हंड्रेड: इस वेब सीरीज में लारा दत्ता अलग अंदाज में नजर आई हैं. इसमें दिखाया गया है कि वे कैसे एक अनजान इंसान के साथ मिलकर काम करती हैं. एक्शन-कॉमेडी से भरपूर यह सीरीज काफी दिलचस्प है.
फ्लेश: यह सीरीज ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर बनी है, जिसमें स्वरा भास्कर ने एक पुलिस अधिकारी के रोल में शानदार काम किया है. दर्शकों ने उनके अभिनय की काफी तारीफ की है. इस वेब सीरीज का निर्देशन दानिश असलम ने किया है.
ग्रहण: यह वेब सीरीज सत्य व्यास के नॉवेल 'चौरासी' पर बनी है, जिसमें जोया हुसैन ने लीड रोल निभाया है. आप उन्हें वेब सीरीज में एसपी अमृता सिंह का रोल प्ले करते हुए देख सकते हैं. आप यह वेब सीरीज 'डिज्नी प्लस हॉटस्टार' पर देख सकते हैं.
जामताड़ा: इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस अक्षा परदसनी ने इंस्पेक्टर डॉली साहू के रोल में काफी इंप्रेस किया है. इसमें मोनिका पनवर, देवयेंदु, अमित सैल खास रोल में नजर आए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह कैरेक्टर असल जिंदगी की लेडी ऑफिसर जया रॉय पर बेस्ड है.
Manisha Koirala को निकम्मा मानता था बॉलीवुड, जिस डायरेक्टर की सुपरहिट फिल्म में किया काम, उसी ने कहा 'वाहियात' एक्ट्रेस
दिलकश नजारों के लिए मशहूर है कन्याकुमारी, ऐसे करें देश के आखिरी छोर की सैर, मिलेंगे कई शानदार एक्सपीरियंस
UPPSC Result: हेड कांस्टेबल से बॉस ने मंगाई थी चाय, लौटकर बताया मैं SDM बन गया हूं, फिर डिप्टी SP ने किया सैल्यूट