Bollywood Actresses Top Character: बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेसेज हैं जो अपने अभिनय के अलावा अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ये एक्ट्रेस ओटीटी पर भी जलवा दिखा रही हैं. आज की ही नहीं 90 के दशक की एक्ट्रेसेज ने भी ओटीटी प्लेटफार्म पर ऐसे किरदार निभाए कि फैंस उनके मुरीद हो गए. आज आपको ऐसी 5 एक्ट्रेसेज से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने किरदार से ओटीटी पर धमाल मचा दिया.
Best Female Character On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म का कंटेंट लोगों को अक्सर पसंद आता है. अब तक ओटीटी पर कितनी ही ऐसी वेब सीरीज आ चुकी हैं, जिन्होंने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. इनमें दिल्ली क्राइम की शेफाली शाह, 'मिर्जापुर' के 'कालीन भैया', 'कोटा फैक्ट्री (Kota Factory)' के 'जीतू भैया' और 'पाताल लोक (Paatal Lok)' का 'हथौड़ा त्यागी' जैसे तमाम कितने ऐसे किरदार हैं जिन्होंने अपने किरदार से दर्शकों के जहन में अमिट छाप छोड़ी. ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेज भी हैं जिन्होंने ऐसे किरदार निभाए कि फैंस उनके मुरीद हो गए. (फोटो साभार-Instagram@madhuridixitnene@shefalishahofficial)
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'दिल्ली क्राइम' में शेफाली शाह ने 'डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी' का किरदार निभाया था. इस सीरीज में शेफाली के किरदार को काफी सराहा गया था. लोग वर्तिका के रोल में शेफाली शाह को देखकर यकीन ही नहीं कर पा रहे थे. उनकी उम्दा एक्टिंग ने सभी को हैरान कर दिया था.
नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज हुई बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन और धक-धक गर्ल कही जाने वाली माधुरी दीक्षित की 'फेम गेम'. इस सीरीज में माधुरी ने 'अनामिका आनंद की एक ऐसी एक्ट्रेस का किरदार निभाया था जिसके पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी में जमीन आसमान का फर्क था. माधुरी ने ओटीटी पर इस किरदार को निभाकर साबित कर दिया कि वो आज भी लाखों दिलों की धड़काने का मादा रखती हैं.
'मिस्मैच्ड सीजन 2' में एक्ट्रेस प्राजक्ता कोहली ऐसा दमदार किरदार निभाया कि हर कोई देखता ही रह गया. उनकी शानदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. व्यूअर्स ने एक्ट्रेस के काम की खूब तारीफें की. प्राजक्ता कोहली की इस सीरीज को व्यूअर्स नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. (फोटो साभार-Instagram@mostlysane)
कई फिल्मों में अपने टैलेंट का डंका बजा चुकीं यामी गौतम ने ओटीटी पर वेब सीरीज 'दसवीं' सीरीज में एक हरियाणवी आईपीएस अधिकारी ज्योति देसवाल का किरदार निभाया था. इस किरदार के जरिए भी यामी ने अपनी एक्टिंग का एक और अंदाज दर्शकों के सामने पेश किया. यामी का ये अवतार लोगों को काफी पसंद आया था. जियो सिनेमा पर इस सीरीज को आप देख सकते हैं. (फोटो साभार-Instagram@yamigautam)
साक्षी तंवर हर किरदार में जान डाल देती है. वो चाहे थिएटर पर रिलीज होने वाली फिल्म का हो या ओटीटी प्लेटफॉर्म की किसी वेब सीरीज का. साक्षी ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'माई' में जो किरदार निभाया वो काबिल-ए-तारीफ है. इस कैरेक्टर में साक्षी तंवर अपनी बेटी का मर्डर करने वालों से बदला लेती नजर आती हैं.
धांसू है अनलिमिटेड बेनिफिट्स वाला ये प्रीपेड प्लान, 130 दिन के लिए रिचार्ज की टेंशन हो जाती है दूर, रोजाना का खर्च भी महज 5 रुपये
पूजा ही नहीं सेहत के लिए भी करामाती है कपूर, एलर्जी जैसी 4 परेशानियां होंगी दूर, जान लें इसके और भी लाभ
सबसे मोटी सैलरी लेने वाली 5 महिला CEO, सवा 3 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक है पैकेज