पंकज त्रिपाठी से जितेंद्र कुमार तक, 6 एक्टर्स जिनकी रातोंरात चमकी किस्मत, फिल्म नहीं वेब सीरीज ने बनाया स्टार

Actors who got famous from the OTT platforms: कोरोना महामारी में थियेटर जहां सुने पड़े थे, वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म खूब फले-फूले थे. घरों में कैद लोगों ने जब मनोरंजन के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का रुख किया, तो कुछ उम्दा कलाकारों की भी चांदी हो गई. वे एक्टर्स जो बॉलीवुड फिल्मों में साइड रोल निभा रहे थे, वेब सीरीज में लीड रोल निभाते नजर आए. आइए, उन प्रतिभाशाली एक्टर्स के बारे में जानते हैं, जिन्हें ओटीटी ने स्टार बना दिया.

First Published: