'मिस मार्वल' (Miss Marvel), 'ब्रोकन न्यूज' जैसी कई वेब सीरीज इस हफ्ते ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार हैं. दर्शक घर बैठे ही कई शानदार वेब सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं. दर्शकों को अलग-अलग जॉनर की वेब सीरीज, फिल्में और शोज देखने को मिलेंगे.
ओटीटी पर इस हफ्ते कई नई वेब सीरीज के अलावा पॉपुलर सीरीज और शोज के अगले सीजन रिलीज होने जा रहे हैं. इस हफ्ते दर्शक 'कोड एम', 'मिस मार्वल' (Miss Marvel) जैसी सीरीज देख पाएंगे. आइए, जानते हैं उन सीरीज और शोज के बारे में जो इस हफ्ते स्ट्रीम होने के लिए तैयार हैं.
आशिकाना: गुल खान के निर्देशन में बना रोमांटिक थ्रिलर 'आशिकाना' 6 जून को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा. दर्शक हर दिन शो के एक नए एपिसोड का लुत्फ उठा पाएंगे.
मिस मार्वल: यह सीरीज डिज्नी+हॉटस्टार पर 8 जून को रिलीज होगी. यह सीरीज मार्वल कॉमिक्स के कैरेक्टर कमला खान पर बेस्ड है, जिसे सना अमानत, स्टीफन वैकर, एड्रियन अल्फोना, जेमी मैककेल्वी और जी. विलो विल्सन ने मिलकर क्रिएट किया है.
कोड एम: जेनिफर विंगेट स्टारर 'कोड एम' का दूसरा सीजन 9 जून से वूट पर दिखाया जाएगा. दर्शकों को पहला सीजन काफी पसंद आया था.
द ब्रोकन न्यूज: यह सीरीज जी5 पर 10 जून से स्ट्रीम होगी. इसमें सोनाली बेंद्रे अहम रोल में दिखेंगी. वे अमीना कुरैशी के रोल में हैं. वेब सीरीज में जयदीप अहलावत का भी खास रोल है.