Home / Photo Gallery / entertainment /moving in with malaika house will be like this see viral photos entpks

Moving In With Malaika: कुछ ऐसा होगा मलाइका का घर, शो शुरू होने से पहले वायरल हुईं तस्वीरें

Moving In With Malaika: मलाइका अरोड़ा के साथ 'मूविंग इन विद मलाइका' 5 दिसंबर, 2022 से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. सोमवार से गुरुवार के डेली एपिसोड में दर्शक उन्हें और करीब से जान सकेंगे.

01

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के मोस्ट अवेटेड शो 'मूविंग इन विद मलाइका (Moving In With Malaika)' के शुरू होने से पहले ही डिज्नी+ हॉटस्टार ने उनके घर की एक झलक पेश की है. शो में मलाइका अरोड़ा के घर में वह सब कुछ है, जो उनके लिए जरूरी है.

02

इस शो के जरिए दर्शकों को अब मलाइका की स्टाइल को जानने और समझने का भी मौका मिलेगा, जिसमें उनकी वार्डरोब से लेकर उनके सबसे भरोसेमंद होम डेकोर आइटम्स शामिल हैं.

03

फैंस को उनकी पसंदीदा डांस क्वीन के एक कदम और करीब लाते हुए डिज्नी+ हॉटस्टार ने मलाइका के साथ 'मूविंग इन विद मलाइका' में मलाइका अरोड़ा के शानदार घर से खास झलकियां दिखाई हैं.

04

बता दें, आज से मलाइका अरोड़ा के शो 'मूविंग इन विद मलाइका' की शूटिंग भी शुरू हो रही है.

05

शो में मलाइका के घर की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गई है.

06

इस रोमांचक सीरीज में मलाइका के दोस्तों और परिवार से कई मेंबर्स गेस्ट के रूप में दिखाई देंगे. (फोटो साभारः Instagram @malaikaaroraofficial)

07

16 एपिसोड वाली इस सीरीज में मलाइका एक-एक कर सभी गेस्ट के राज खोलते नजर आएंगी. (फोटो साभारः Instagram @malaikaaroraofficial)

08

तो मलाइका अरोड़ा के जीवन का एक नया साइड एक्सप्लोर करने के लिए उनके पहले डिजिटल एडवेंचर में शामिल होने के लिए तैयार हो जाइए. (फोटो साभारः Instagram @malaikaaroraofficial)

  • 08

    Moving In With Malaika: कुछ ऐसा होगा मलाइका का घर, शो शुरू होने से पहले वायरल हुईं तस्वीरें

    नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के मोस्ट अवेटेड शो 'मूविंग इन विद मलाइका (Moving In With Malaika)' के शुरू होने से पहले ही डिज्नी+ हॉटस्टार ने उनके घर की एक झलक पेश की है. शो में मलाइका अरोड़ा के घर में वह सब कुछ है, जो उनके लिए जरूरी है.

    MORE
    GALLERIES