कुणाल खेमू और नुपुर सैनन स्टारर वेब सीरीज 'पॉप कौन?' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई. फिल्म में दिवंगत सतीश कौशिक, जॉनी लिवर, जिमी लीवर, सौरभ शुक्ला जैसे प्रतिभाशाली एक्टर्स हैं. सीरीज को ऑडियंस से मिला-जुला रिस्पांस मिला. सीरीज ऑडियंस को भले ही हल्की लगी हो, लेकिन इसमें कॉमेडी का डबल डोज देखने को मिला है. यहां हम आपको 8 कॉमेडी वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं.
कॉमेडी वेब सीरीज की खासियत ये है कि आप इसे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं. इसमें कोई अश्लीलता नहीं है. हालांकि गली-मोहल्ले में सुनाई देने वाली हल्की-फुल्की गालियां हो सकती है, जिसे आप इग्नोर कर सकते हैं. यहां हम आपको कॉमेडी फैमिली ड्रामा के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न सिर्फ आपको हंसाएगी बल्कि आपको एक नया उद्देश्य भी देती हैं.
जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, चंदन कुमार जैसे प्रतिभाशाली एक्टर्स ने 'पंचायत' में काम किया है. इसके दो सीजन आ चुके हैं. लोग बेसब्री से इसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं. इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
वेब सीरीज 'गुल्लक' के 3 सीजन आ चुके हैं. तीनों सीजन एक से बढ़कर एक हैं. इस कॉमेडी सीरीज में वैभव राज गुप्ता, हर्ष मायर, गीतांजलि कुलकर्णी, जमील खान और सुनीता रजवार हैं. 'गुल्लक' मिडिल क्लास फैमिली की कहानी है. इसे आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं.
'परिवॉर' एक कॉमेडी सीरीज है. इसमें नीना गुप्ता, गजराज राव, रणवीर शौरी, निधि सिंह, अभिषेक बनर्जी, विजय राज ने लीड और अहम किरादर निभाया है. सीरीज में एक परिवार में प्रॉपर्टी और अहंकार के बीच कॉमेडी का तड़का लगाया गया है. इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
[caption id="attachment_5660279" align="alignnone" width="1200"] 'कौन बनेगी शिखरवती' भी एक कॉमेडी सीरीज है. इसमें नसीरुद्दीन शाह, सोहा अली खान, लारा दत्ता, रघुवीर यादव, कृतिका कामरा, डीनो मोरिया समेत कई प्रतिभाशाली एक्टर्स हैं. इसकी कहानी एक उत्तराधिकारी को चुनने के बारे में हैं. इसे आप जी5 पर देख सकते हैं.
'होम शांति' एक कॉमेडी फैमिली ड्रामा है. सीरीज में मनोजा पाहवा और सुप्रिया पाठक लीड रोल में हैं. सीरीज में एक परिवार के नया घर लेने की कहानी है. इसे आप डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते हैं.
'घर वापसी' भी एक कॉमेडी फिल्म है. साथ ही यह पारिवारिक संबंधों को भी खूबसूरती के साथ पेश करती है. सीरीज में अनुष्का कौशिक, विशाल वशिष्ठ और आकांक्षा ठाकुर लीड रोल में हैं. इस सीरीज को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
'निर्मल पाठक की घर वापसी' को ऑडियंस ने खूब पसंद किया. यह सीरीज कॉमेडी के साथ-साथ गांवों में होने वाले भेदभाव और एजुकेशन समेत कई मुद्दों को उठाती है. सीरीज में वैभव तत्वावादी, आकाश मखिजा, अल्का आमिन समेत कई एक्टर्स हैं. इस सीरीज को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं. इसका दूसरा सीजन भी आएगा.
'द ग्रेट वेडिंग ऑफ मुन्नेस' भी एक कॉमेडी सीरीज है. इसमें अभिषेक बनर्जी, बरखा सिंह और परेश गनात्रा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार है. इसे आप वूट एप पर देख सकते हैं.
वेजिटेरियन हैं? प्रोटीन के लिए डाइट में शामिल करें 6 चीजें, नॉनवेज जितने ही मिलेंगे फायदे
महंगी कोचिंग छोड़ सस्ते में कराया एडमिशन, क्रिकेट की धुन में छोड़ी पढ़ाई, अब WTC Final में बचाई भारत की लाज
PHOTOS: पंडित प्रदीप मिश्रा पर भक्तों ने बरसाए फूल, कहां है उनकी कथा, किन्हें मिलेगा अभिमंत्रित रुद्राक्ष