New OTT Release Film: ओटीटी मनोरंजन का एक बड़ा साधन बनकर उभरा है, जहां घर बैठे लोगों को नई-नई फिल्में देखने का मौका मिल रहा है. जो लोग थिएटर जाकर नई-नई फिल्में नहीं देख पाते, उनके लिए ओटीटी हर हफ्ते कोई न कोई नई फिल्में लेकर जरूर आता है. इस कड़ी आज हम आपको इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली नई-नई फिल्मों की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें से एक शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' भी शामिल है.
नई दिल्ली. मार्च के आखिरी हफ्ते में ओटीटी पर कई नई फिल्में रिलीज हुई हैं. आज हम आपको उन्हीं फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं. इस हफ्ते आप 5 बड़ी फिल्में घर बैठे, अपने पूरे परिवार के साथ ओटीटी पर देख सकते हैं. तो चलिए, आपको बताते हैं उन 5 फिल्मों के बारे में.. साथ ही आपको ये भी बताते हैं कि उन फिल्मों को आप किन-किन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
पठान (Pathaan): शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' अब आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो में देख सकते हैं. यह फिल्म ओटीटी पर 22 मार्च से दिखाई जा रही है और यह फिल्म अमेजन पर टॉप ट्रेंड पर है. बता दें, इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा रखा है और आज भी कई थिएटर में यह फिल्म सफलतापूर्वक चल रही है.
चोर निकल के भागा (Chor nikal ke Bhaga): मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म 'चोर निकल के भागा' 24 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है. बता दें, नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. तो देर किस बात की है, आप इस हफ्ते इस फिल्म को देख डालिए.
हंटर (Hunter): बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी की 'हंटर' अमेजन प्राइम वीडियो पर 22 मार्च को रिलीज हुई थी, और तब से इसे काफी पसंद किया जा रहा है. सुनील शेट्टी का किरदार इसमें हंगामा मचाए हुए है. तो अपने फेवरेट लिस्ट में आप इसे भी शामिल कर सकते हैं.
रेगी (Reggie): एमी-विजेता डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर अलेक्जेंड्रिया स्टेपलटन की निर्देशित 'रेगी' को अमेजन प्राइम वीडियो पर 24 मार्च को रिलीज किया जा चुका है, जिसे आप घर बैठे अपने परिवार के साथ इस हफ्ते देख सकते हैं.
पूवन (Poovan): मलयालम फिल्म 'पूवन' को आप Zee5 पर देख सकते हैं. यह एक कॉमेडी जॉनर की फिल्म है, जो 24 मार्च को ही रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को भी आप अपने पूरे परिवार के साथ घर बैठे देख सकते हैं.
बहुत कम लोग जानते हैं WhatsApp स्टेटस का ये फीचर, बस एक बटन दबाकर कहें दिल की बात और कर दें पोस्ट, आसान है तरीका
IPL में फ्लॉप, मिल गया WTC Final के लिए टिकट, दिनेश कार्तिक की चमकी किस्मत, इंग्लैंड में असली परीक्षा
Global Day of Parents 2023 Wishes: आज माता-पिता को भेजें ये संदेश, जीवन में मिली हर सीख के लिए करें धन्यवाद