मीडिया से बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि यह घटना बचपन में इलाहाबाद में हुई थी. मेनन कहती हैं, 'मेरे पिता वायु सेना में अफसर थे और एक दिन, उन्होंने मुझे बताया कि राजीव गांधी और अमिताभ बच्चन इंदिरा गांधी की अस्थियों को विसर्जित करने के लिए इलाहाबाद आ रहे हैं. मैंने कहा कि मैं बच्चन से मिलना चाहती हूं और मेरे पिता ने साफ मना कर दिया.'
मेनन आगे कहती हैं कि साल बीत गए और 1994 में मिस इंडिया प्रतियोगिता (Femina Miss India Asia Pacific) जीतने के बाद हर एक विनर अगले साल वही क्राउन दूसरे विजेता को सौंपने के लिए आता है. ये इवेंट मुंबई में था और उस वक्त मुझे एहसास हुआ कि बच्चन मेरे बगल में खड़े थे और उन्हें देखकर, मैं एक ट्रान्स में चली गई और गिर गई. इसके बाद वो आए और मुझे उठने में मदद की. ये मेरे लिए बहुत बड़ा मोमेंट था. बता दें कि साल 1994 में मेनन Femina Miss India Asia की विनर बनी थीं और वे अमिताभ बच्चन से मिली थीं.
PHOTO: फेसबुक से दोस्ती, चैटिंग से दिल्लगी, बिहारी छोरे से शादी करने पति को नेपाल छोड़ आ गई पार्वती
रियल लाइफ में हीरो थे बॉलीवुड के विलेन, रुला देगा एक्टर का अंत, मौत के बाद भी 7 साल तक रिलीज होती रहीं फिल्में
PHOTOS : ग्वालियर की बहू बनीं 'बालिका वधू' की ये स्टार, बिलकुल फिल्मी है इनकी लव स्टोरी
5 खतरनाक क्रिकेटर, जिन्होंने मैच हारकर भी जीता दिल, मिले सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच खिताब