सारा ने साल 2015 में आई इमरान हाशमी, विद्या बालन और राजकुमार राव की फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था. यह फिल्म काफी हिट हुई थी. वहीं बड़े स्क्रीन पर सारा की एक्टिंग भी लोगों को पसंद आई थी. इस फिल्म में सारा ने नईला का रोल प्ले किया था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @ssarakhan)
बता दें कि 2010 सारा और अली ने नेशनल टीवी के शो 'बिग बॉस 4' के घर में निकाह किया था. लेकिन घर से बाहर आते ही दोनों का रिश्ता महज दो महीने में ही टूट कर बिखर गया और तलाक हो गया. उन दोनों एक इंटरव्यू में समय सारा और अली के रिश्ते को लेकर कहा गया था कि दोनों ने पब्लिसिटी के लिए नेशनल टीवी पर शादी की है और इसके लिए उन्हें 50 लाख रुपये भी दिए गए थे. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @ssarakhan)
सारा उन दिनों नेटिजंस की आंखों की किरकिरी बन गई थीं जब बाथरूम में नहाते हुए उनका प्राइवेट वीडियो सामने आया था. वीडियो में उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देख नेटिजंस काफी नाराज हुए थे. हालांकि बाद वीडियो को लेकर सारा ने सफाई देते हुए बताया था कि उनकी उनकी बहन ने उनका नहाते हुए न्यूड वीडियो अपलोड कर दिया था. हालांकि बहन ने वो वीडियो तुरंत डिलीट भी कर दिया था, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी और वीडियो वायरल हो चुका . (फोटो साभार इंस्टाग्राम @ssarakhan)
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान
पहले पति से नहीं बन पाई बात, तो दूसरी बार की शादी, इन 6 टीवी एक्ट्रेस ने प्यार को दिया दूसरा चांस
21 छक्के और 299 रन, टी20 टूर्नामेंट में उठाया था बवंडर, अब मिली KKR की कप्तानी
गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा