Gumnaam 90s Actress Ashvini Bhave: 90 के दशक की बॉलीवुड की कई चर्चित एक्ट्रेस आज गुमनामी जिंदगी जी रही हैं जो कभी अपने करियर के चरम पर अपनी खास पहचान बनाई थीं. कभी ये हसीनाएं अपनी फिल्मों और खूबसूरती की चलते लोगों के दिलों में राज करती थीं. हालांकि अब वह कहां और क्या कर रही हैं ? इसे जानने के लिए फैंस काफी बेताब रहते हैं. इन्हीं में से एक हैं बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अश्विनी भावे (Ashwini Bhave).
नई दिल्ली. बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अश्विनी भावे (Ashwini Bhave) ने कई फिल्मों में काम किया है और अलग-अलग किरदारों में दर्शकों का दिल जीतने में सफल भी रही हैं. 7 मई 1972 में जन्मीं अश्विनी अब 50 साल की हो गई हैं. हालांकि वह इस उम्र में भी गजब की दिखती हैं. फिल्मों ना सही लेकिन अश्विनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @ashvinibhave)
अश्विनी भावे ने साल 1991 में 'हिना' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म वह ऋषि कपूर के अपोजिट देखी गई थीं. फिल्म में अश्विनी भावे और ऋषि कपूर की केमिस्ट्री भी लोगों को काफी पसंद आई थी. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @ashvinibhave)
अश्विनी की डेब्यू फिल्म काफी हिट रही. वह अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों पर छा गई थीं. इसके बाद उन्होंने कई फिल्में साइन की. साल 1993 में अश्विनी भावे ने फिल्म सैनिक में लीड एक्ट्रेस का प्ले किया था. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार संग रोमांस कर खूब वाहवाही बटोरी थी. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @ashvinibhave)
साल 1998 में आई फिल्म 'बंधन' से अश्विनी एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया. इस फिल्म में वह एक्टर जैकी श्रॉफ की वाइफ का रोल प्ले किया था. जबकि फिल्म में वह सलमान खान की बड़ी बहन बहन थीं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @ashvinibhave)
फिल्म 'बंधन' में उनकी मासूमियत लोगों को खूब पसंद आई. वहीं भाई-बहन की जोड़ी के रूप में सलमान और अश्विनी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई.(फोटो साभार इंस्टाग्राम @ashvinibhave)
फिल्म सैनिक के बाद अश्विनी ने अक्षय के साथ फिल्म 'जख्मी दिल' में काम किया. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @ashvinibhave)
बता दें कि 'सैनिक', 'बंधन' और 'हिना' जैसी सुपरहिट फिल्मों के अलावा अश्विनी ने 'चीता','अशांत', 'युगपुरुष', 'इक्का राजा रानी' और 'जज मुजरिम' जैसी मूवी में भी काम किया. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @ashvinibhave)
कहा जाता है कि जब अश्विनी का करियर पीक पर था वह तो अमेरिका चली गई थीं. इस बीच उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर किशोर बोपार्डिकर से शादी की. कपल को एक बेटी और एक बेटा है. शादी और बच्चे होने के बाद अश्वनी एक बार फिर से बॉलीवुड में वापसी की हालांकि वह सफल नहीं रहीं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @ashvinibhave)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के 10 साल बाद अश्विनी साल 2017 में भारत वापस आईं और फिल्म ध्यानीमनी से कमबैक करने की कोशिश की. हालांकि ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. फिल्मों के अलावा अश्विनी भावे को 2020 में आई वेब सीरीज 'द रायकर केस' में भी देखा गया था. अब आपको बता दें कि शादी के पहले अमेरिका सेटल हो चुकीं अश्नवी अब भारत में रह रही हैं. कुछ समय पहले अश्विनी मराठी इंडियन आइडल में भी गेस्ट के रूप में गई थीं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @ashvinibhave)