मुंबईः फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik Payal Malik) अपनी दोनों बीवियों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. यूट्यूबर की दो बीवियां पायल मलिक और कृतिका मलिक (Armaan Malik Kritika Malik) हैं और दोनों ही इन दिनों प्रेग्नेंट हैं. दोनों की डिलीवरी डेट भी नजदीक है. अपनी दोनों बीवियों की प्रेग्नेंसी को लेकर अरमान मलिक खासे ट्रोल होते हैं. इन सबके बीच अक्सर ये सवाल भी उठता रहा है कि आखिर कृतिका ने शादीशुदा अरमान से कैसे शादी कर ली और पायल के साथ उनकी इतनी अच्छी अंडरस्टैंडिंग कैसे है. कई इस पर सवाल करते भी दिखाई दे जाते हैं. वहीं कई ये भी पूछते हैं कि क्या इस शादी में पायल (Armaan Malik First Wife) की भी रजामंदी थी. तो चलिए आपको बताते हैं, यूट्यूबर अरमान मलिक और कृतिका मलिक की लव स्टोरी के बारे में. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @payal_malik_53)
शादी के बाद अरमान को कृतिका मिल गईं, लेकिन पायल उनसे दूर चली गईं. कुछ समय के लिए पायल ने अरमान से दूरी बना ली. लेकिन, फिर उन्हें एहसास हुआ कि वह अरमान के बिना नहीं रह सकतीं. ऐसे में वह फिर अपने पति के पास आ गईं. आज वह अरमान और कृतिका दोनों के साथ रह रही हैं और यूट्यूबर की दोनों पत्नियां प्रेग्नेंट भी हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @kritika_malik_9)
मुग्धा चापेकर ‘संयोगिता’ से हुई थीं फेमस, धर्मेंद्र संग फिल्म में कर चुकी हैं काम, अब ‘प्राची’ बन जीत रहीं दिल
Xiaomi 13 Pro का बाजार खत्म कर देगा ओप्पो का नया फोन! पूरे 1-इंच का है कैमरा सेंसर
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर