सहेली के पति को कैसे दिल दे बैठीं कृतिका, अरमान मलिक से शादी पर आज भी मिलते हैं ताने, रहती हैं बहनों जैसे

Armaan Malik Life Story: शादीशुदा यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik Second Wife) से शादी करने को लेकर कृतिका मलिक (Kritika Malik) अक्सर ट्रोल्स से घिरी रहती हैं. यूजर उनकी शादी को लेकर उन्हें ताने देते नजर आते हैं, लेकिन वह जिस तरह प्यार से अपनी सौतन पायल मलिक के साथ रहती हैं. सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या कृतिका-अरमान की शादी (Kritika Armaan Wedding) में पायल की भी रजामंदी थी?

First Published: