हिंदू धर्म में भगवान श्री गणेश शुभता के देव हैं. वे ऐसे देव हैं, जिनका होना शुभ और लाभ का आगमन है. बिना गणेश की पूजा के हिंदू धर्म में कोई भी शुभ कार्य की शुरुआत नहीं होती. आइए आपको बताते हैं कौन हैं भगवान गणेश और आखिर कैसे बने विनायक? आपने कभी नहीं सुनी होगी गणपत्ति बाप्पा के बनने की ये कहानी.
एक समय की बात है. मां पार्वती स्नान कर रही थीं, तभी भगवान शंकर वहां पहुंच गए मां उन्हें देख कर लजा गईं. तब अपनी विजया आदि सखियों के कहने पर अपने शरीर के मैल से एक पुतले का निर्माण किया. उस पुतले में माता ने पंचवायु तथा प्राण आदि डाल कर उसमें परम तेजस्वी ओज का आवाहन किया. (फोटो यू्ट्यूब से साभार)
वह पुतला सुन्दर बाल पुरुष में परिवर्तित हो गया. मां पार्वती उस बालक को सुन्दर मनोहारी वस्त्र आभूषण आयुध आदि प्रदान किया. माता ने उस पुतले से कहा, तुम मेरे पुत्र हो और आज से तुम्हारा नाम गणेश होगा. ठीक उसी समय पार्वती ने अपने पुत्र गणेश से कहा, जब तक मैं इस गुफा से बाहर न निकलूं, तब तक तुम मेरी रक्षा करना और द्वारपाल का कर्तव्य निभाना.
कुछ समय के बाद माता स्नान करने लगी, तभी भूत भावन शिव जी आ गए. भगवान गणेश शिव जी से अनभिज्ञ थे, जैसे ही बाबा भोलेनाथ प्रवेश करने लगे तभी गणेश जी ने कहा ठहरो तुम मेरी माता की आज्ञा बिना प्रवेश नहीं कर सकते हो. शंकर जी ने कहा मूर्ख बालक तू मुझे नहीं जानता, तू मुझे रोकेगा. मैं पार्वती का पति शिव हूं, जिनके तुम पहरेदार हो. चलो यहां से हटो हमें जाने दो.
इन 5 रत्नों की अंगूठियों को धारण करके पा सकते हैं अपार धन-संपत्ति
Raksha Bandhan 2022 Sugarfree Sweets: मीठे से परहेज है तो रक्षाबंधन पर इन शुगर फ्री मिठाइयों को करें ट्राई
Justice UU Lalit: कौन हैं जस्टिस यूयू ललित? जो बनेंगे भारत के मुख्य न्यायाधीश
आजादी के जश्न में तिरंगे के रंग में खाना, पाक कला का अनूठा अंदाज, देखें खूबसूरत तस्वीरें