Home / Photo Gallery / nation /'फानी' के टकराते ही बदल गया ओडिशा तट का मंज़र, देखिए तस्वीरों में

'फानी' के टकराते ही बदल गया ओडिशा तट का मंज़र, देखिए तस्वीरों में

माना जा रहा है कि फानी की वजह से करीब दस हज़ार गांव और 52 शहर प्रभावित होंगे. लोगों के रहने के लिए पांच हज़ार शेल्टर होम बनाए गए हैं. तट से टकराने के बाद सारा मंज़र ही बदल गया.

01

चक्रवात फानी ओडिशा से टकरा चुका है मौसम विभाग के मुताबिक 200 किमी प्रति घंटे से भी तेज़ हवाएं चल रही हैं और बारिश भी हो रही है.

02

माना जा रहा है कि फानी की वजह से करीब दस हज़ार गांव और 52 शहर प्रभावित होंगे. लोगों के रहने के लिए पांच हज़ार शेल्टर होम बनाए गए हैं. तट से टकराने के बाद सारा मंज़र ही बदल गया.

03

उधर चक्रवात फानी के आने की खबर के बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी अगले 48 घंटे के लिए अपनी चुनावी जनसभाओं को रद्द कर दिया है.

04

परिस्थितियों पर काबू पाने के लिए तटरक्षक बल ने दो चेतक हेलीकॉप्टर के साथ चार जहाजों को तैनात किया है. इन जहाजों में 8 रेस्क्यू टीम मौजूद हैं.

05

'फानी' चक्रवात के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हेल्प लाइन नंबर '1938' जारी किया है.

  • 05

    'फानी' के टकराते ही बदल गया ओडिशा तट का मंज़र, देखिए तस्वीरों में

    चक्रवात फानी ओडिशा से टकरा चुका है मौसम विभाग के मुताबिक 200 किमी प्रति घंटे से भी तेज़ हवाएं चल रही हैं और बारिश भी हो रही है.

    MORE
    GALLERIES