इस बार दिवाली में प्रदेश की सियासी गहमागहमी और सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक की धूम देखने को मिल रही है. जी हां, इस दिवाली यूपी में कोई समाजवादी वार टैग का बम फोड़ेगा तो कोई अमर सिंह फुलझड़ी. इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी में मचे घमसान के बीच बीजेपी भी अपना भड़ास निकाल रही है. इसलिए इस बार मोदी बम भी फूटेगा. रामगोपाल की लाल मिर्च की भी धूम रहेगी.
दरअसल, राज्य में सियासी उथल-पुथल और सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे को ध्यान में रखकर पटाखा बनाने वाली कंपनियों ने क्रिएटिव नाम से पटाखे बाजार में उतारे हैं. ये पटाखे जहां लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं वहीँ इनकी मांग भी खूब है. प्रयागनगरी इलाहाबाद में इन दिनों सियासी पटाखों की धूम देखने को मिल रही है. PIC:ANI
मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर का दिखा स्टाइलिश अंदाज, पेरिस की सड़कों पर दिए गजब के पोज, देखें PICS
जी-7 समिट में देखें पीएम मोदी का अंदाज, उनसे हाथ मिलाने को वर्ल्ड लीडर्स हुए बेताब
अनिल कुंबले से राहुल द्रविड़ तक, क्या करते हैं दिग्गज क्रिकेटर्स के बच्चे
डलहौजी में उमड़ी सैलानियों की भीड़, तस्वीरों में देखें टूरिस्ट प्लेस के रात के नजारे