अंबाला. दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाइवे पर पर रेंज रोवर में सवार अमीर घर की दो लड़कियों ने रोड पर खड़ी एक कार को पीछे से इतनी जोर से टककर मारी की कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार परिवार के मुखिया यानी कार चालाक की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है लड़कियां नशे में थी. लिहाजा वहां खड़े लोगों ने लड़कियों की कार को घेर लिया.
जब उन्हें मेडिकल के लिए हस्पताल ले जाया गया तो वहां भी उन्होंने वहां भी जमकर ड्रामा किया. रेंज रोवर में सवार दोनों लड़कियां शराब के नशे में धुत थी या नहीं इसकी पुष्टि तो मेडिकल के बाद ही होगी. लेकिन थाने में बैठ कर भी उनके तेवर ढीले नहीं हुए. लिहाजा वो मीडिया का कैमरा देख पहले तो मुंह छुपाने लगी फिर उन्होंने उलटा पुलिसकर्मियों पर ही आरोप लगाने शुरू कर दिए.
इस दुर्घटना में हिमाचल नंबर की जिस गाड़ी को टक्कर मारी गई उसमें चार लोग सवार थे. टक्कर इतनी भीषण थी की कार चालाक , यानी उस परिवार के मुखिया की मौके पर ही मौत हो गई. कार में दो बच्चे थे जो टक्कर के कारण कार से बाहर जा के गिरे. कार सवार महिला ने घायल अवस्था में ये पूरी दास्तां मीडिया के कैमरे के आगे ब्यान की.
अंबाला पुलिस के डीएसपी ने बताया की युवतियों का मेडिकल करवाया जा रहा है. दोनों युवतियां शराब के नशे में धुत्त लग रही है जिन्होंने दुर्घटना की है जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई है. डीएसपी ने यह भी माना की दोनों युवतियों ने उनके मुलाजिमों यानी पुलिस कर्मियों के साथ भी मारपीट की है जिसपर कार्रवाई की जायेगी.
32 करोड़ में बनी है गोड्डा कलेक्ट्रिएट बिल्डिंग, जानिये भव्य इमारत की खासियत, देखिये तस्वीरें
कंगना रनौत के साथ काम करना हंसल मेहता की 'बहुत बड़ी गलती', बोले- 'टेकओवर कर लिया था उसने'
Jio का धांसू प्लान! 400 रुपये से भी कम कीमत में Jio देता है Netflix, मिलेगा 75GB इंटरनेट डेटा
PHOTOS: शिमला में भूस्खलन, सड़क किनारे सोईं 3 बेटियां चपेट में आई, बच्ची की मौत, भाई-बहन घायल