दरअसल गृहमंत्री अनिल विज कई बैठकों में अधिकारियों को बार बार कह चुके हैं इन हैवी व्हीकल्स के कारण साल भर में बहुत मौतें होती हैं लिहाजा इन पर सख्ती से ट्रैफिक नियमों को लागू किया जाए. अपनी कार्यशैली के लिए मशहूर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का काफिला आज अचानाक अमृतसर दिल्ली नेशनल हाइवे पर रुका, विज खुद गाडी से उतरे और एक सधे हुए ट्रैफिक पुलिस कर्मी की तरह जीटीरोड के बीचो बीच आ कर गलत लेन में चल रहे ट्रकों का चालान करवाया.
गृहमंत्री विज ने कहा की उन्होंने प्रदेश के तमाम डीसीपी, एसपी, डीएसपी और अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वह सख्ती से ट्रक चालकों से यातायात के नियमों का पालन करवाएं ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सकें. विज ने ये भी कहा की आज मैं अंबाला रुका हूं, आगे भी मैं हरियाणा भर में कहीं भी रुककर ये अभियान जारी रख सकता हूं. विज के साथ पुलिस के तमाम अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. विज की इस औचक छापेमारी के दौरान वहां पहुंचे अंबाला के पुलिस कप्तान ने भी माना कि अधिकतर दुर्घटनाएं इन्हीं हेवी वहीकल की वजह से होती हैं.
PHOTOS: कर्नाटक के पूर्व CM भी कर चुके हैं 47 की उम्र में दूसरी शादी, 27 साल छोटी एक्ट्रेस से की थी सीक्रेट मैरिज
दिशा पाटनी ने पहनी NET की साड़ी तो हैरान रह गए यूजर, मजेदार कमेंट्स की आई बाढ़, देखें PICS
रणबीर कपूर के साथ फिर सामने आईं वाणी कपूर की PHOTOS, दिखी दोनों की गजब की केमिस्ट्री
हूबहू रेखी की तरह दिखती हैं उनकी भांजी प्रिया सेल्वाराज, PICS देख बोलते हैं फैंस- 'मुस्कान भी मिलती है'