देश भर में नशामुक्ति अभियान चलाने वाले भिवानी के स्टीलमैन को अब खाखी से भी सम्मान मिला है. भिवानी एसपी ने कहा है कि वो नशे को ख़त्म करने के लिए स्टीलमैन बिजेन्द्र का सहयोग करेंगे और लेंगे भी. बता दें कि बिजेन्द्र देशभर में नशामुक्ति अभियान चला रहे हैं और तरह तरह के स्टंट दिखा कर युवाओं को देसी खान-पान की ताक़त दिखाकर नशे से दूर रहने की अपील करते हैं.
बिजेन्द्र के इस अभियान से प्रेरित होकर भिवानी एसपी अजीत सिंह शेखावत उन्हें सम्मानित करने पहुंचे. एसपी बिजेन्द्र को मेडल पहना कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि बिजेन्द्र ने नशे से दूर रहकर, देशी खान-पान व कड़े अभ्यास से दिखा दिया कि इंसान कुछ भी कर सकता है. उन्होंने कहा कि पुलिस ऩशामुक्ति को लेकर बिजेन्द्र का सहयोग करेगी भी और लेगी भी. साथ ही कहा कि इस साल भिवानी पुलिस ने नशा बेचने वालों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करते हुये 60 केस दर्ज किये और 90 लोगों को जेल भेजा.
वहीं स्टीलमैन के नाम से जाने जाने वाले पहलवान बिजेन्द्र ने कहा कि वो तरह तरह के स्टंट युवाओं को नशे से दूर रखने और देशी खान-पान की ताक़त दिखाने को करते हैं. वहीं बिजेन्द्र के कोच विकास मल्होत्रा ने कहा कि उनकी मुहिम रंग ला रही है. बहुत से युवाओं ने नशा त्यागा और बहुत से स्कूलों में फ़ास्ट फ़ूड बैन किया गया.
In Pictures : केदारनाथ में कुत्ते से पूजा करवाने के वायरल वीडियो पर हंगामा, अब कानूनी एक्शन होगा!
मेवात में ऐतिहासिक धरोहरों की भरमार, उपेक्षा के कारण खोते जा रहे अपनी पहचान
Photos में देखिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स, 7 सेकेंड में पकड़ेगा 60 kmph की रफ्तार
PHOTOS : रेतीले बवंडर से इराक में मची खलबली, सांस लेने में हो रही है तकलीफ, 4 हजार से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती