भिवानी में हङताली रोडवेज कर्मचारियों पर पुलिस ने उस समय लाठीचार्ज कर दिया जब कर्मचारियों ने बसों को बस स्टैंड से बाहर नहीं निकलने दिया और बसों पर पत्थराव शुरु कर दिया. रोङवेज कर्मचारियों का कहना है कि करीब 50 कर्मचारियों को चोटें आई हैं.
वहीं प्रशासन का कहना है कि किसी भी हाल में कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा. कानून तोड़ने वालों के खिलाफ मामले दर्ज होंगे.
बता दें 720 निजी बसों को रोङवेज बेङे में सामिल करने के सरकार के फैसले के विरोध में रोङवेज कर्मचारी 16 अक्टूबर से अनिश्चितकाल हड़ताल पर हैं. अन्य कर्मचारी संगठन भी रोङवेज की हङताल के समर्थन में आए हुए हैं.
भिवानी में हङताली कर्मचारियों ने सैंकड़ों की संख्या में शहर में प्रदर्शन कर दोपहर बाद बस स्टैंड का घेराव कर दिया. कर्मचारियों ने बस स्टैंड के दोनों गेटों के बाहर धरना देकर नारेबाजी शुरु कर दी. इसके बाद कोई भी बस ना बस स्टैंड से बाहर निकली ना अंदर जा पाई.
करीब आधे घंटे बाद प्रशासन ने बस स्टैंड से बसों को निकालना शुरु किया तो आंदोलनकारी कर्मचारियों ने बसों पर पत्थराव कर दिया. इसके बाद पुलिस ने आंदोलनकारी कर्मचारियों पर लाठी चार्ज कर खदेड़ना शुरु किया और बसों को कङी सुरक्षा में बस स्टैंड से निकाला लगया. खुद एसपी गंगाराम पूनिया ने पुलिस की अगवाई करते हुए स्थिति पर काबू पाया.